
इसलिए कोहली हैं बड़े मैच के बड़े प्लेयर.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की बड़ी 6 विकेट से जीत
एक बार फिर जीत के हीरो रहे नंबर वन चेज मास्टर विराट कोहली
भारत ने शानदार खेल दिखा कर शुरू से ही मैच इकतरफा कर दिया
पाकिस्तान बनाम भारत – इंडियन क्रिकेट प्रेमियों को भला इससे बड़ा गिफ्ट भला और क्या मिल सकता था? चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर भारत ने ना सिर्फ साल 2017 की हार का बदला ले लिया, बल्कि अपने ग्रुप में प्वाइंट्स टेबल पर भी पहले पायदान पर पहुंच गई। इस मैच के हीरो रहे वन एंड ओनली विराट कोहली, जिन्होंने इतने बड़े और दबाव वाले मैच में एक बार फिर साबित किया कि वो इस दौर के सबसे बड़े प्लेयर क्यों हैं। कोहली ने 96 गेंदों में 100 रन बनाए और भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत ने शुरू से ही मैच इकतरफा कर दिया और मानों पाकिस्तान की सारी की सारी हेकड़ी निकाल दी। (पाकिस्तान बनाम भारत)
टॉस तो जीता पर मैच नहीं जीत सका पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर दिल के अरमां आंसुओं में बह गए। वो पहले बैटिंग करने के एडवांटेज को सही तरीके से भुना नहीं सके। पाकिस्तानी ओपनर्स शुरू से ही दबाव में नजर आए और पावर प्ले में भी बड़े शॉट्स लगाने से बचते रहे। नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की बुनियाद ही कमजोर पड़ी, जिसके चलते रनों की इमारत भी ज्यादा ऊंची नहीं खड़ी हो पाई। पूरी की पूरी पाकिस्तानी टीम 49वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई और बोर्ड पर रन लगे सिर्फ 241.
गुच्छे में गिरे पाकिस्तान के विकेट
पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 62 रन साउद शकील ने बनाए। जबकि दूसरे सबसे ज्यादा रन कप्तान मोहम्मद रिजवान के रहे। रिजवान 46 रन बना कर आउट हुए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट झटक लिए। खास बात ये रही पाकिस्तान के विकेट गुच्छे में गिरे। यानी जब भी गिरे गिरते चले गए। नतीजा ये हुआ कि हर विकेट के साथ पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता रहा।

पांड्या और राणा ने शुरू में बना दिया दबाव
वैसे हर्षित राणा और हार्दिक पांडया ने अपनी बॉलिंग से इंनिंग्स की शुरुआत में ही दबाव बना दिया था। इस दबाव वाली कहानी पटकथा पांड्या ने लिखी, जब उनकी गेंद पर पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम विकेट के पीछे पकड़े गए। अब जरा सोचिए मैदान पर महा मुकाबला चल रहा हो और बैटर आया राम गया राम वाली क्रिकेट खेल रहे हों, तो अंजाम क्या होगा? पाकिस्तान के साथ वही हुआ।

अबरार की ईशारेबाजी ले डूबी पाक को
जब भारत की बैटिंग आई, तो रोहित शर्मा ने अपने सेल्फलेस बैटिंग वाले अंदाज से पारी का आगाज किया। उन्होंने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 15 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। वो शाहीन शाह आफरीदी की जिस गेंद पर आउट हुए, उसकी तारीफ करनी होगी। इसके बाद शुभमन और कोहली ने संभल करना खेलना जारी रखा और भारत की पारी आगे बढ़ती रही। लेकिन अबरार अहमद की एक घूमती हुई गेंद शुभमन की गिल्लियां तब बिखेर गईं, जब वो अपनी हाफ सेंचुरी से महज चार रन दूर थे। इस विकेट के बाद अबरार ने ईशारों ही ईशारों में शुभमन की फिरकी लेने की कोशिश की, लेकिन शुभमन के साथियों ने पाकिस्तान की टीम का तिया-पांचा कर अबरार की सारी ईशारेबाजी बाहर निकाल दी।
श्रेयस ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए और एक बड़ी जिम्मेदारी वाली पारी खेली। अपनी पारी में श्रेयस ने कई ऐसे शॉट्स लगाए, जो बेहद लुभावने थे। मैच की आखिरी घड़ी में हार्दिक पांडया को भी मैदान पर उतरना पड़ा। लेकिन हार्दिक ने आते ही धूम-धड़ाका चालू कर दिया। लेकिन जल्दी ही वापस भी चले गए। आखिर में अक्षर पटेल ने कोहली का साथ दिया।