
Xiaomi 15 ultra - कुछ ऐसा दिखेगा नया फोन
Xiaomi 15 Ultra – फरवरी में एक और जबरदस्त फोन की लाँचिंग होने जा रही है – Xiaomi 15 Ultra. अगर आप किसी अच्छे और प्रीमियम क्वालिटी के फोन की तलाश में हैं, तो इस फोन को ट्राई कर सकते हैं। वैसे तो इस फोन के बारे में पहले से ही कई बातें कही सुनी जाती रही हैं, लेकिन अब इसे लेकर कुछ नई और ताजा जानकारियां भी लीक हुई हैं।
खबरों के मुताबिक इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा, 6000mAh की ताकतवर बैटरी और 2K AMOLED डिस्प्ले जैसी खूबियां होंगी। बहुत मुमकिन है कि इस बार कंपनी 16gb रैम और 512gb रैम के वैरियंट वाला फोन भी बाजार में लेकर आ सकती है।
माइक्रो क्वाड कर्व डिज़ाइन
लुक वाइज़ भी ये फोन काफी खूबसूरत होने वाला है। Xiaomi 15 Ultra में माइक्रो क्वाड कर्व डिज़ाइन होने वाला है। जो काफी अच्छा लगता है। साथ ही इस फोन में इनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। जो प्राइवेसी और सिक्यूरिटी के लिए एक अहम फीचर है। लुक के बारे में बात हो ही रही है तो आप इसे रंगों के बारे में भी जा लीजिये। Xiaomi 15 Ultra फोन ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर कलर में देखने को मिल सकता है।
दमदार कैमरा, पेरिस्कोप लेंस
इस फोन का वीडियो एक्सपीरिंयन्स भी अच्छा होने वाला है। आपको AMOLED डिस्प्ले के बारे में तो बता ही दिया, इसका स्क्रीन 6.73 इंच का होने वाला है, जिसका रेजोल्यूशन 2k जबकि 120hz का रिफ्रेश रेट होने वाला है। रही बात कैमरे की तो इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का विथ सोनी लाइट 900 प्राइमरी सेंसर होगा। इसमें 50MP सैमसंग JN5 अल्ट्रा वाइड लेंस भी होगा और 50MP सोनी IMX 858 टेलीफोटो लेंस 200MP सैमसंग HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी होगा। इसके अलावा सेल्फी कैमरा 32MP का होगा, जो सेल्फी पिक्चर और वीडियो दोनों के लिए काफी है। भारत में इस फोन की कीमत करीब 70 हजार रुपये होगी।