
Women's Premier League starting today. Credit- WPL.
Women’s Premier League – चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से पहले एक और क्रिकेट का महामुकाबला शुक्रवार 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। WPL यानी वूमेंस प्रीमियर लीग। Women’s Premier League (WPL) का पहला मैच शाम साढ़े सात बजे से बड़ौदा के कोटांबी स्टेडियम में खेल जाएगा। इस मुकाबले में जहां एक तरफ स्टार इंडियन क्रिकेट स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी, वहीं दूसरी तरफ एश्लै गार्डनर की गुजरात जायंट्स। दोनों टीमों के कैप्टेन मंधाना और गार्डनर के बीच क्रिकेट के मैदान में पुरानी रस्सीकशी रही है। जितनी बार गार्डनर ने वन डे और टी-20 क्रिकेट में मंधाना को आउट किया है, उतनी बार किसी और ने नहीं किया। ऐसे में दोनों टीमों के साथ-साथ इन दो स्टार प्लेयर्स के बीच भी अच्छा मुकाबला दिखने की उम्मीद है।

RCB को डॉमिनेट कर चुकी है GT
एक खास बात ये भी है कि WPL में गुजरात जायंट्स ने दो मुकाबलों में मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शिकस्त दी है। अगर गुजरात जायंट्स के बैटिंग लाइन अप की बात करें, तो विकेटकीप बेथ मूनी के साथ लाउरा वोलवार्ड्ट आपको ओपनिंग के लिए क्रीज पर आती हुई दिखाई दे सकती हैं। ये माना जा रहा है कि अगर इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम में डिंड्रा डोटिन की एंट्री होती है, तो लाउरा वोलवार्ड्स या फिर पी लिचफील्ड में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
किन पर होगी नजर, किसका है असर?
आरसीबी की बात करें तो हिप इंजरी से ऊबर कर एलिस पैरी टीम में वापसी कर सकती है। सोफी डिवाइन की गैरहाजिरी में पैरी को आप चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए देख सकते हैं। और अगर पैरी की वापसी संभव नहीं हुई तो आरसीबी जॉर्जिया वारेहम के साथ मैदान में उतर सकती है। चोट की वजह से आशा शोभना के टूर्नामेंट से बाहर होने जाने की घटना ने आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अपने ऑलराउंड काबिलियत की वजह से ड्रिंडा डोटिन पर गुजरात जायंट्स काफी हद तक डिपेंडेंट है। वहीं आरसीबी की तरफ से निगाहें ऋचा घोष पर भी होंगी, जो अपनी पावर हिटिंग के लिए जानी जाती है। कुल मिलाकर, WPL का पहला मुकाबला जानदार होने जा रहा है।
Rajat Patidar – 50 लाख से सीधे 11 करोड़, किस्मत हो तो ऐसी.. जानिए RCB के नए कप्तान की जनम कुंडली