Wife birthday flyover celebration: एक ऑटो वाला आखिर महीने का कितना कमा लेता होगा? इसका आप अंदाजा लगाइए। लेकिन कम से कम इतना तो नहीं कमाता होगा कि वो किसी खास के मौके पर किसी अमीर कारोबारी या बड़े अफसर की तरह हवा में नोट उड़ाने लगे। लेकिन शायद जब बात किसी अपने से प्यार जताने की होती है, तो इंसान इतना हिसाब नहीं लगाता। ये कहानी कुछ ऐसी ही है।

वायरल वीडियो में पति पत्नी का प्यार देख दीवाने हुए लोग
इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक एक ऑटो वाले ने अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर इतना ग्रैंड सेलिब्रेशन किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए। वीडियो को देखने से लगता है कि एक ऑटो वाला अपनी पत्नी के बर्थडे के मौके पर एक फ्लाइओवर के ऊपर पत्नी के साथ केक काटने के बाद हवा में नोटों की गड्डियां उड़ा रहा है। साथ ही वीडियो में कैप्शन लिखा है– मैं अपनी पसंदीदा औरत के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और ये तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ठीक कहां का है, ये तो क्लियर नहीं है लेकिन प्रमुख अखबार जनसत्ता ने इस सिलसिले में एक खबर प्रकाशित की है।
सोशल मीडिया में लोग वीडियो पर लुटा रहे हैं प्यार
उधर सोशल मीडिया में इस वीडियो पर यूजर्स जम कर इस जोड़ी के लिए पॉजिटिव कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों जहां ऑटो वाले के फराखदिल अंदाज की तारीफ की है, वहीं कुछ यूजर्स ने याद दिलाया है कि नोट हवा में उड़ाने की जगह इस खास मौके पर अगर उसने इन नोटों से किसी गरीब की मदद की होती तो वो ज्यादा अच्छा होता।
