
Jyoti Malhotra. यूट्यूबर पर आईएसआई के लिए जासूसी का इल्जाम है.
Who is Jyoti Malhotra – सुरक्षा एजेंसियों ने इंडियन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्जाम में धर दबोचा है। पाकिस्तानी सीक्रेट एजेंट अपने उद्देश्यों की पूर्ती के लिए ज्योति का एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे और ज्योति उनके इशारों पर ना सिर्फ पाकिस्तान की इमेज बिल्डिंग में लगी थी, बल्कि शक है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए संवेदनशील जानकारियां उन तक पहुंचाने के अलावा कई दूसरे काम भी किए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ और जांच जारी है।
Who is Jyoti Malhotra – ट्रैवल ब्लॉगर का नाम.. जासूसी करना था काम
यूट्यूब के अलावा ज्योति इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव थी और उसने @travelwithjo1 के नाम से अपना इंस्टा हैंडल भी बना रखा था। उसके यूट्यूब और इंस्टा हैंडल पर पाकिस्तान को लेकर कई वीडियोज हैं और उसने इन वीडियोज में पाकिस्तान की छवि अच्छी दिखाने की कोशिश की है।
ज्योति का इंस्टा वीडियो देखें-
इश्क लाहौर की लाइन के साथ उसने अपनी तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की हैं। खुफिया सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि वो पीआईओ के एक ऑफिसर के साथ काफी नजदीकी रिश्ते में थी और उसी के साथ इंडोनेशिया और बाली के दौरे पर भी गई थी। उसने आईएसआई को कई जरियों से भारत से जुड़ी सीक्रेट इनफॉर्मेशन पास की। वो तीन बार पाकिस्तान भी जा चुकी है।
ज्योति काफी दिनों से पाकिस्तान की ब्रांडिंग में जुटी थी-
Who is Jyoti Malhotra – पाकिस्तानी एजेंट के लिए मोहरे की तरह काम कर रही थी लड़की
इसी खास रिलेशन की बदौलत दिल्ली में रहते हुए उसने कई संवेदनशील और सीक्रेट इनफॉर्मेशन विदेशी एजेंटों को सौंपे। दिल्ली से ये सारी जानकारी आगे देने के दौरान एक हैंडलर दानिश उससे काम लेता रहा। दानिश वैसे तो दिल्ली के पाकिस्तान हाई कमिशन में तैनात था, लेकिन उसका असल काम भारत की जासूसी करना था।
ऐसे में जब उसकी पोल खुली तो अब से चंद रोज पहले यानी 13 मई 2025 को उसे भारत से निकाल बाहर कर दिया गया। ज्योति इसी दानिश के टच में थी। फिलहाल हरियाणा की रहने वाली इस लड़की के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच जारी है।