Who is Balen Shah: नेपाल में शुरू हुए Gen Z आंदोलन के बीच अगर कोई नाम सबसे ज्यादा चर्चे में है तो वो है बालेंद्र शाह उर्फ बालेन शाह का नाम। महज 35 साल के बालेन शाह इस वक्त राजधानी काठमांडू के मेयर हैं। लेकिन इन्हीं बालेन शाह को अब आंदोलनकारी नौजवान देश का पीएम बनाने की मांग करने लगे हैं।
क्यों नेपाली नौजवानों के इतने प्रिय हैं बालेन शाह?
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये बालेन शाह कौन हैं? और युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता का राज क्या है? तो आइए आज इस ऑर्टिकल में इसी बात को समझने की कोशिश करते हैं।
इंजीनियर से रैपर और फिर मेयर
बालेन शाह वो शख्सियत हैं, नामी टाइम्स मैगजीन में जिन्हें जगह मिल चुकी है। टाइम्स ने साल 2023 में दुनिया के जिन सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट तैयार की थी, उसमें उन्होंने बालेन शाह को जगह दी थी। अगर बैकग्राउंड की बात करें तो बालेन शाह पहले एक सिविल इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद उन्होंने रैपर के तौर पर एक नया अवतार लिया और ऐसे गाने बनाए, जिन्होंने नौजवानों के दिलों को छुआ।

बालेन शाह का एक पुराना वीडियो देखें
सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं बालेन शाह
लेकिन बालेन शाह सही मायने में बालेन शाह तब बने जब उन्होंने काठमांडू के मेयर का चुनाव लड़ा और जीत भी गए। नेपाल के नौजवान पुराने और घाघ नेताओं से पहले ही तपे हुए थे। ऐसे में बालेन शाह में उन्हें एक उम्मीद नजर आने लगी।
बालेन शाह सोशल मीडिया पर भी अक्सर ऐसी बातें लिखते हैं, जो नौजवानों की सोच से मेल खाती है। और इसलिए अब Gen Z आंदोलनकारी बालेन शाह को कार्यवाहक पीएम बनाने की मांग करने लगे हैं।
भारत विरोधी छवि है बालेन शाह की
हालांकि एक खास बात ये है कि बालेन शाह की छवि एक भारत विरोधी नेता के तौर पर है। पिछले दिनों रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के कुछ डायलॉग्स से उनको ऐतराज था, जिसके बाद उन्होंने फिल्म से वो डायलॉग हटाने वरना पूरे नेपाल में वो फिल्म नहीं चलने देने की चेतावनी दी थी।
बहरहाल, अब बालेन शाह के हक में आंदोलनकारी पोस्टर बैनर लहराने लगे हैं। ऐसे में अगर कल को बालेन शाह नेपाल का पीएम बन जाए तो हैरानी की कोई बात नहीं।
