
What Is The Right Time To Change Your Phone?
What Is The Right Time To Change Your Phone – लोग कई बार अपने पुराने फोन का इस्तेमाल करते-करते ऊब जाते हैं। सोचते हैं कि अब एक नया फोन खरीद लेना चाहिए। लेकिन फिर ये डिसाइड नहीं कर पाते कि वाकई खरीदना चाहिए भी या नहीं। एक पल को ये भी सोचते हैं कि ये फोन तो ठीक-ठाक ही काम कर रहा है। तो आज हम आपको इसी मुश्किल से बाहर निकलने के कुछ ट्रिक्स बताएंगे। ये बताएंगे कि आपको अपने पुराने फोन में ऐसी कौन सी बात है, जिसे दिखने पर ही नया फोन खरीदने का फैसला करना चाहिए। तो आइए डिटेल में आपको उन संकेतों के बारे में बताते हैं।
What Is The Right Time To Change Your Phone – फोन में अपडेट नहीं मिल रहे हैं.. मतलब गेम ओवर
आपका फोन पुराना हो चुका है या नहीं, ये जांचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको सबसे पहले ये चेक करना चाहिए कि आपको अपने फोन में अब भी सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर से रिलेटेड अपडेट्स के नोटिफिकेशन मिल रहे हैं या नहीं? अगर तो अपडेट्स से नोटिफिकेशन मिल रहे हैं और आप उसी मुताबिक फोन को अपडेट कर पा रहे हैं, इसका मतलब आपका फोन अब भी उतना पुराना नहीं हुआ है। अपडेट से फोन का सिस्टम एक्टिवेटेड बना रहता है। इसलिए नया फोन खरीदने का विचार फिलहाल टालना चाहिए। और अपडेट्स ना मिल रहें हों, तो फोन चेंज कर लेना चाहिए।
What Is The Right Time To Change Your Phone – एप्स सपोर्ट नहीं करना भी फोन के पुराना होने का एक संकेत
फोन का अपडेट नहीं मिलने के साथ-साथ व्हाट्स एप, यूपीआई या फिर दूसरे एप्स से जुड़े सपोर्ट का न मिलना भी इस बात की निशानी है कि आपका फोन चेंज करने का वक्त आ चुका है। अगर आपका फोन हैंग होता रहता है और काफी धीमा हो चुका है, तो फोन चेंज कर लेना ही ठीक है। फोन का स्लो हो जाना और कमांड देने के बावजूद काम पूरा हो जाने में देरी हो रही हो, तो समझिए कि आपका फोन पुराना हो चुका है। फोन की बैटरी अगर बार-बार दम तोड़ रही है और बार-बार चार्ज करने को मजबूर हो रहे हैं, तो ये फोन को चेंज करने का संकेत है।
What Is The Right Time To Change Your Phone – कितना पुराना फोन बदल लेना चाहिए?
हालांकि कुछ लोग बैटरी चेंज करने के विकल्प पर ध्यान देते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर फोन 3 से 4 साल पुराना हो चुका है तो बैटरी बदलने का आइडिया सही नहीं है। इसकी जगह फोन बदलना ही ठीक है। दूसरे शब्दों में कहें तो 4 से 5 साल पुराने एंड्रॉयड फोन में अगर आपको लगातार या फिर रह-रह कर दिक्कतें आ रही हैं, तो आपको अपना फोन बदल लेना चाहिए। अब बात एक एक्सीडेंट की। फोन का स्क्रीन टूटने पर भी फोन चेंज करना ठीक होता है। क्योंकि ऑरिजिनल स्क्रीन को बदलवाने में काफी खर्चा आता है।