
Virat Kohli KL Rahul. जब भिड़ गए दिग्गज.
Virat Kohli KL Rahul – टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली अपने एग्रेशन यानी तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं। उनका ये तेवर अगर साथी खिलाड़ियों में जोश भरता है तो कई बार मुसीबतों को भी दावत देता है। अक्सर विराट विरोधी टीम के खिलाड़ियों से उलझते हुए भी देखे जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया रविवार को दिल्ली में हुए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल के मैच के दौरान तब हुआ, जब कोहली अपने दोस्त और विरोधी टीम के प्लेयर केएल राहुल से भिड़ गए। (Virat Kohli KL Rahul)
Virat Kohli KL Rahul – डीसी और आरसीबी के मैच में उलझ गए दोनों
कोहली बैटिंग के बीच में अचानक केएल राहुल के पास गए और विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल से उलझ गए। इसके बाद दोनों में कुछ देर गर्मागर्म बहस होती रही। जाहिर है ये मंजर देख कर पूरी क्रिकेट बिरादरी को झटका सा लगा। क्योंकि दोनों टीम इंडिया में साथ खेलते हैं और दोनों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है। ऐसे में लोग ये सोचने लगे कि आखिर दोनों के बीच में ये विवाद किस वजह से हुआ और ये कहां तक जाएगा? तो खैर विवाद के आगे बढ़ने या खत्म होने के बारे में तो हम आपको बताएंगे, लेकिन पहले जानिए कि ये किस वजह से?
Virat Kohli KL Rahul – सिंगल्स लेने के सवाल पर कैसे हुआ विवाद?
असल में विराट अपनी इंनिंग्स के दौरान तेजी से सिंगल्स चुरा रहे थे। लेकिन उनके एक रन लेने के सवाल पर केएल राहुल को कुछ ऐतराज हुआ। अब राहुल ने जैसे ही अपनी बात कही, विराट कोहली उनसे सवाल जवाब करने पहुंच गए। हालांकि दोनों ने अपने बीच हुई बातचीत को लेकर अब तक कुछ भी शेयर नहीं किया है और ये समझा जाता है कि विवाद सिंगल लेने को लेकर ही था। दोनों की ये बातचीत टुकड़ों में ही सही स्टंप माइक में भी कैद हो गई। विवाद की इस वजह की भी पुष्टि होनी अभी बाकी है।
Virat Kohli KL Rahul – विराट ने राहुल से लिया स्वीट रिवेंज
खैर.. मैच के दौरान जो हुआ, वो तो हुआ। लेकिन मैच के बाद दोनों में फिर से वही पुरानी बॉन्डिंग दिखाई धी। विराट कोहली ने इस मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी और आरसीबी को मुश्किल हालात से निकाल कर जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। जाहिर है जीत में उनका बड़ा हाथ रहा। ऐसे में मैच खत्म होने पर विराट एक बार फिर केएल राहुल के पास पहुंचे और उन्हें उनका बेंगलुरु की जीत पर किया गया फिल्म कंतारा स्टाइल यूनिक सेलिब्रेशन हाथ के इशारे से याद दिलाया और फिर केएल राहुल को गले लगा लिया।
कोहली और राहुल के बीच विवाद का वीडियो देखें-
https://x.com/Radha4565/status/1916537608559002033
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा से क्यों नाराज हुए लोग? पढ़ें-
https://newschronicles.in/neeraj-chopra-auto-draft/
डीसी और आरसीबी का ये मैच लो स्कोरिंग था। इसमें डीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए, बदले में आरसीबी ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर ये टार्गेट पूरा कर लिया।
Digvesh Rathi : दिग्वेश राठी पर नरम पड़ी BCCI, अब खुलकर कर सकेंगे नोटबुक सेलिब्रेशन.. मगर क्यों?