
Virat Kohli Avneet Kaur. अनुष्का के बर्थ डे पर विराट से हुई ये कैसी गलती?
Virat Kohli Avneet Kaur – विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी सुपरहिट है। ये कपल अलग-अलग वजहों से चर्चे में रहता है। लेकिन मई महीने की पहली तारीख को विराट कोहली से एक ऐसी गलती हो गई, जिसके लिए उन्हें खुद सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ी। असल में विराट कोहली के इंस्टा हैंडल से हॉट एक्ट्रैस अवनीत कौर की एक सुपर-हॉट तस्वीर लाइक हो गई और इसी से सारा बवाल शुरू हुआ। खास बात ये रही कि जिस रोज़ विराट से ये चूक हुई, उस रोज उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का बर्थ डे भी था। खबरों की मानें तो बाद में विराट को इस तस्वीर को डिस्काइक भी करना पड़ा। (Virat Kohli Avneet Kaur)

Virat Kohli Avneet Kaur – बीवी के बर्थ डे पर विराट से ये क्या हुआ?
अब बीवी की बर्थ डे पर सेलिब्रिटी पति किसी और खूबसूरत लड़की की हॉट तस्वीर को लाइक करे, तो पब्लिक तो मजे लेगी ही। विराट के साथ यही हुआ। फौरन सोशल मीडिया पर लोग विराट को ट्रोल करने लगे। किसी ने लिखा- ये क्या कर दिया विराट भाई? तो किसी ने लिखा- विराट बच्चों को अपना फोन देना बंद करो। तो किसी और चुटकी ली- अब ये ड्रेस अनुष्का पहनेंगी। असल में विराट ने अवनीत कौर की जिस तस्वीर को लाइक किया था, उसमें अवनीत ग्रीन टॉप और प्रिंटेड मिनी स्कर्ट में काफी हॉट नजर आ रही थी।
इंस्टा पर नवनीत कौर की वो तस्वीरें देखें-
https://www.instagram.com/avneetkaur_13
आधी रात एक्ट्रेस के रूम में घुसा भूत. अजीब खबर-
https://newschronicles.in/sahiba-bali-7051-2/
Virat Kohli Avneet Kaur – मैंने कुछ नहीं किया, सब इंस्टा एल्गोरिदम की गलती है
हालांकि बाद में विराट ने एक इंस्टा स्टोरी के जरिए अपना स्टैंड क्लीयर किया। उन्होंने लिखा- मैं ये साफ करना चाहता हूं कि अपनी इंस्टा फीड क्लीयर करते हुए एल्गोरिदम की चूक से कुछ लाइक हो गया होगा। इसके पीछे मेरा कोई मकसद नहीं था। मैं आप सबसे ये रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि इसका कोई और मतलब ना निकाला जाए। मुझे समझने के लिए शुक्रिया। इससे ठीक एक दिन पहले विराट कोहली ने अनुष्का की बर्थ डे के मौके पर एक प्यारा पोस्ट लिखा था, लेकिन एक दिन बाद ही उन्हें सफाई देनी पड़ गई।
Virat Kohli London : तो ये है विराट-अनुष्का के ‘लंदन ड्रीम्स’ की असली वजह.. डॉ. नेने ने बताया सच..