Virat Kohli. किंग कोहली ने उतार दी सफेद जर्सी.
Virat Kohli – क्रिकेट लीजेंड विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर ही दिया। वो टी-20 से पहले ही सन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब वो सिर्फ वन-डे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। अभी कुछ रोज पहले ही विराट कोहली ने इस सिलसिले में बीसीसीआई को सूचित किया था। जिसकी खबरें सामने आई थी। बताया गया था कि बीसीसीआई ने कोहली से अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करने को कहा था। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब विराट ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख कर अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया है।
Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक करने वाला पोस्ट लिखा
विराट ने लिखा है, “14 साल पहले मैंने टेस्ट क्रिकेट की जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस सफर के बारे में इतना नहीं सोचा था। इस सफर ने मुझे आजमाया, सुधारा और कई सीख दिए, जिन्हें मैं पूरी जिंदगी अपने साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में क्रिकेट खेलना एक निहायत ही व्यक्तिगत तजुर्बा है। लंबे दिन.. छोटे-छोटे लम्हें जिन पर शायद दुनिया की नजर नहीं पड़ती, लेकिन वो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”
विराट ने आगे लिखा, “मैं अब इस फॉरमैट से हट रहा हूं, तो ये आसान नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि यही सही है। मैंने इसे अपना सबकुछ दिया और इसने मुझे मेरे देने कहीं बहुत ज्यादा लौटाया। मैं अपने दिल में आभार के भाव लिए यहां से जा रहा हूं। इस गेम के लिए और उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने खेला और जिन्होंने मेरा साथ दिया। मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा एक मुस्कुराहट के साथ देखता रहूंगा। #269 साइनिंग ऑफ।”
रिटायरमेंट पर विराट कोहली का पोस्ट देखें-
चंद रोज पहले ही रिटायर हुए थे टीम इंडिया के हिटमैन. देखें न्यूज क्रॉनिकल्स की रिपोर्ट-
https://newschronicles.in/rohit-sharma-net-worth-7409-2/
Virat Kohli की बराबरी शायद दूसरा कोई भी नहीं कर सकता
36 साल के विराट कोहली ने 123 टेस्ट खेले और 46.85 के औसत से टेस्ट मैचों में कुल 9230 रन बनाए। इसमें विराट के 30 शानदार शतक भी शामिल रहे। विराट को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देख कर एक पूरी की पूरी पीढ़ी जवान हुई हैं। जिनके जेहन में विराट को लेकर कई खूबसूरत यादें हैं। विराट शायद के हाल के सालों में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़े मिस्टर डिपेंडेंट रहे, जिनका क्रीज पर होना एक अलग ही सुकून देता था और जिनका आउट हो जाना इंडियंस फैंस को निराशा से भर देता था।
