
Vijay Sales Open Box Sale. इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट.
Vijay Sales Open Box Sale : देश के बड़े इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन विजय सेल्स ने मेगा ओपन बॉक्स सेल का ऐलान किया है। 28 जून को शुरू किए गए इस ओपन बॉक्स सेल्स में विजय सेल्स की ओर से मोबाइल फोन, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट जैसी तमाम चीजों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। खास बात ये है कि विजय सेल्स का ये सेल सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफ लाइन भी अवेलेवल है। यानी लोग विजय सेल्स के स्टोर में जा कर भी इस ओपन बॉक्स सेल्स का फायदा उठा सकते हैं।
एपल और स्मार्ट फोन के चाहने वालों के लिए है अच्छा मौका
इस सेल में एपल और दूसरे कई स्मार्ट फोन्स पर इतना शानदार डिस्काउंट है कि ये मौका छोड़ना मुश्किल हो सकता है। खास कर एपल आईफोन 15 प्लस, एपल आईपैड एयर 2024 और सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस में अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस का 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट इस सेल में 1 लाख 454 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 1,11,999 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्ल्स की खूबियों से नजर फेरना है मुश्किल
अब इस फोन की खासियतों पर भी एक नजर डाल लीजिए। इस फोन में 6.7 इंच क्यूएचडी प्लस डायनामिक अमोलेड 2X डिस्प्ले मिलता है। जबकि इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एलिट प्रोसेसर है। एंड्रॉयड 15 और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर लगा है। जबकि इसमें 45 वाट का फास्ट चार्जिंग भी मिलता है। इसमें 15 वाट वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है।
आईफोन 15प्लस का डेमो मॉडल सिर्फ 57,990 रुपये में
इसी तरह 128जीबी वैरियंट में आईफोन 15 प्लस का डेमो मॉडल विजय सेल्स से इस वक्त 57,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। टैबलेट की चाहत हो तो एपल आईपैड एयर 2024 डेमो मॉडल यहां से इस वक्त 45 हजार रुपये में लिया जा सकता है। इस आईपैड को स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी कहा जा रहा है। लेकिन ये तो महज कुछ बानगी है। आप विजय सेल्स के वेबसाइट में जाकर और भी एक से बढ़ एक प्रोडक्ट्स के रेंज में से अपने लिए कुछ बढ़िया चुन सकते हैं।