
Nimisha Priya News: यमन में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टलने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी। ये उम्मीद बंधने लगी थी कि अब शायद कोई बातचीत का रास्ता खुलेगा और फांसी की सजा रद्द हो जाएगी, लेकिन अब यमन से जो खबर आ रही है, वो बेहद दुखद और डरावनी है।
निमिषा को माफी देने को राजी नहीं पीड़ित परिवार
खबर ये है कि निमिषा प्रिया के हाथों मारे गए यमनी कारोबारी तलाल अब्दो मेहदी के भाई अब्देलफतह ने कहा है कि वो इस मामले में किसी भी हाल में निमिषा प्रिया को सजा से माफी देने के तैयार नहीं है और ना ही किसी तरह का कोई मुआवजा स्वीकार करने को तैयार है।
ऐसे अपराध पर माफी संभव नहीं– भाई
अब्देलफतह ने इस मसले पर बीबीसी अरबी को दिए गए एक इंटरव्यू में ये कहा कि चाहे विवाद पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल, कोई अगर किसी की हत्या करके उसकी लाश के टुकड़े करवाए तो इसे किसी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता है। अब्देलफतह ने कहा कि भारतीय मीडिया में उसके मारे गए भाई तलाल अब्दो मेहदी को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो सही नहीं हैं।
निमिषा ने कैसे किया कत्ल? जानिए..
केरल की नर्स निमिषा प्रिया ने यमन के नागरिक तलाल अब्दो मेहदी के साथ वहां एक क्लिनिक की शुरुआत की थी। जिसमें शुरू में तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में उसका अपने पार्टनर मेहदी के साथ कुछ विवाद हो गया और निमिषा ने उसे नशीली दवा दे दी। जिसके ओवर डोज के चलते मेहदी की जान चली गई। मेहदी पर निमिषा के साथ यौन उत्पीड़न, मारपीट और निमिषा का पासपोर्ट रख लेने का आरोप था। जानकारी के मुताबिक अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए ही निमिषा ने उसे नशे को डोज दी थी, जिसके ज्यादा हो जाने की वजह से मेहदी की जान चली गई। बाद में निमिषा ने सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश के टुकड़े करवा दिए थे।
निमिषा के घर वालों ने की है 11 करोड़ ‘ब्लड मनी’ की पेशकश
निमिषा के घर वालों ने इस सिलसिले में निमिषा को माफी के लिए मेहदी के घर वालों को करीब 11 करोड़ रुपए का मुआवजा यानी ब्लड मनी देने की पेशकश की थी। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि मेहदी के परिवार ने उस पेशकश को भी ठुकराने का फैसला कर लिया है। असल में शरिया कानून के मुताबिक पीड़ित परिवार चाहे तो वो ब्लड मनी लेकर आरोपी को मौत की सजा से माफी दे सकता है।