Vande Bharat Express viral video: राह चलते किसी इंसान को अगर कोई नोट या सिक्का पड़ा हुआ मिलता है, तो उसे यकीनन काफी खुशी होती है। मगर, सोचिए अगर यही सिक्का किसी के खाने में यानी रोटी या पराठे के अंदर मिले, तो फिर उसे इंसान की कैफियत क्या होगी? यह मामला कुछ ऐसा ही है।
जानिए सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया में इस वक्त एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाली एक महिला को ट्रेन की ओर से दिए गए लंच में पराठे के अंदर एक सिक्का मिलता है।
दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में हैरान करने वाली घटना
महिला ने पराठे के अंदर मिले सिक्के के इस पूरे सिलसिले को मोबाइल फोन से शूट कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिस पर अब लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रमुख अखबार नवभारत टाइम्स ने अपनी वेबसाइट में इस सिलसिले को लेकर एक खबर प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि यह घटना नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में हुई।
जब लंच के साथ सर्व किए गए पराठे से निकल आया ₹5 का सिक्का
इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे महिला उस पराठे को खाने के लिए उसका टुकड़ा तोड़ती है और अंदर से ₹5 का एक सिक्का निकल आता है। इस वीडियो पर लोग हैरानी जता रहे हैं और आईआरसीटीसी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
आईआरसीटीसी ने वेंडर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही
हालांकि महिला की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर आईआरसीटीसी ने भी जवाब दिया है और पराठे के अंदर सिक्का सप्लाई करने वाली वेंडर कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।
जानलेवा साबित हो सकता था पराठे के अंदर सिक्का
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वेंडर कंपनी की यह लापरवाही पैसेंजर की जिंदगी के लिए भी खतरा साबित हो सकती थी। अगर सिक्का कहीं गले में अटक जाता, तो चलती ट्रेन में न जाने क्या हो जाता? यकीनन यह मामला जितना चौंकाने वाला है उतना ही गंभीर भी है।
(तस्वीर सिर्फ प्रतीकात्मक उद्देश्य से)
