
Uttarakhand Helicopter Crash : अभी कुछ रोज पहले ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। जिसमें कई लोग बाल बाल बच गए थे, लेकिन रविवार की सुबह सुबह वो हो गया, जो नहीं होना चाहिए था। एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की उड़ान पर था, लेकिन बीच रास्ते में ही भयानक हादसे का शिकार हो गया और इससे हेलीकॉप्टर में सवार सभी के सभी सात लोग मारे गए।
गौरीकुंड के जंगलों में गिर गया हेलीकॉप्टर
आर्यन एविएशन का ये हेलिकॉप्टर सुबह सेवा पांच बजे 6 तीर्थ यात्रियों के साथ केदारनाथ से उड़ा था। इसे गुप्तकाशी जाना था। लेकिन बीच में ही खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में गिर गया और इससे हेलीकॉप्टर में सवार सभी सातों लोगों की जान चली गई।
चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद ये पांचवां हादसा
मरने वालों में पायलट राजवीर के अलावा विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमार, विक्रम रावत, श्रद्धा और राशि के तौर पर हुई है। इस हादसे की शुरुआती वजह खराब मौसम और कोहरे को बताया गया है। सरकार ने मौके पर फौरन राहत और बचाव टीमों को रवाना किया था। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
हादसे की खबर आजतक पर भी देख सकते हैं–
https://x.com/aajtak/status/1934101067169722484?t=xruslJfooTI_Kc0pdkrqPQ&s=19
इस बार जबसे चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई है ये पांचवां मौका है, जब हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। इससे पहले के हादसों में लोग बाल बाल बचते रहे हैं। फिलहाल सरकार ने हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए सख्त नियम कानून बनाने के आदेश दिए हैं और अगले आदेश तक के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान सेवा रोक दी गई है।