
UP Weather. यूपी के 29 जिलों में है भारी बारिश की चेतावनी.
UP Weather – पूरे उत्तर प्रदेश में जम कर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य के 56 जिलों में अच्छी बारिश हुई है। 6.1 मिमी। अब तक की बारिश को सामान्य बारिश से करीब 13 प्रतिशत ज्यादा बताया जा रहा है। रविवार को भी राज्य के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सिर्फ बारिश ही नहीं होगी। बिजली गिरने की आशंका है। इसलिए बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहें। खुली जगहों पर, पेड़ या किसी खंभे के आस-पास रुकने से बचें।
जानिए किन 29 जिलों में है भारी बारिश का अलर्ट
बारिश की वजह से गंगा-यमुना समेत तमाम नदियों के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए गंगा और दूसरी नदियों के आस-पास रहने वाले लोगों को भी पानी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। यूपी में रविवार को जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है, उनमें ललितपुर, झांसी, महोबा, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट और बांदा शामिल हैं।
आने वाले दिनों में वेस्टर्न और सेंट्रल यूपी में तेज बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि अभी यूपी में बारिश का दायरा और बढ़ेगा। मॉनसूनी बादल अपना फैलाव लगातार बढ़ा रहे हैं। जिससे बारिश का भी एक बड़े भूभाग को भिगोना स्वाभाविक है। रविवार के बाद वेस्टर्न और सेंट्रल यूपी में अच्छी खासी बारिश की शुरुआत होगी। पिछले 24 घंटों में सोनभद्र, औरैया, गोंडा, महोबा और ललितपुर जिले में काफी बारिश हुई है। बारिश की वजह से घाघरा खतरे के निशान से ऊपर आ गया है।