
UP News. तुफैल सिर्फ 25 साल का है, लेकिन यूपी एटीएस की मानें तो उसके इरादे खतरनाक थे.
UP News – वो गजवा ए हिंद करना चाहता था, बाबरी मस्जिद का बदला भी लेना चाहता था और पूरे देश में शरिया कानून भी लागू करने की इच्छा थी। कुछ इन्हीं इरादों के साथ वो एक ऐसे व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ा था, जिसमें 600 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर थे। वो एक मौलाना की तकरीरों से ज्यादा ही प्रभावित था और एक ऐसी पाकिस्तानी महिला से बातें करता था, जिसका शौहर पाकिस्तानी फौज में काम करता है। लेकिन अब उसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के इल्जाम में धर दबोचा है।
UP News – तुफैल पर भारत में रह कर भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप
बंदे का नाम तुफैल है, जो बनारस का रहने वाला है। तुफैल की उम्र अभी महज 25 साल की है, लेकिन उसके इरादे बड़े खतरनाक हैं। इल्जाम है कि तुफैल पाकिस्तानी आकाओं की शह पर भारत में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी फैलाने की साजिश में शामिल था और अक्सर अपने व्हाट्स एप ग्रुप में देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वाले भड़काऊ और आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट शेयर किया करता था।
UP News – पाकिस्तानी महिला के साथ लंबी-लंबी चैट करता था बनारस का तुफैल
बनारस के जैतपुरा के दोषीपुरा इलाके का रहने वाले तुफैल ने भारत के कई अहम ठिकानों मसलन लाल किला, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, नमो घाट जैसी जगहों की तस्वीरें अपने पाकिस्तानी साथियों के ग्रुप में भेजी थीं। और तो और उसने बनारस में भी अपने कई साथियों को इस ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक भेजा था। उसका पाकिस्तान की एक ऐसी महिला से संबंध था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। समझा जाता है कि नफीसा नाम की उस महिला को भी उसने कई संवेदनशील जानकारियां भेजी।
यूपी तक ने भी तुफैल को लेकर रिपोर्ट लिखी है. आप पढ़ सकते हैं-
https://www.uptak.in/apna-up/story/
पाकिस्तान ने डाली 227 भारतीयों की जिंदगी खतरे में. पूरी दुनिया से मिल रही हैं लानतें-
https://newschronicles.in/indigo-emergency-landing-auto-draft/
UP News – हनीट्रैप में फंस कर सारे राज खोल रहा था तुफैल
फिलहाल यूपी एटीएस ने तुफैल को बनारस के ही आदमपुर इलाके से धर दबोचा है। सूत्रों की मानें तो नफीसा नाम की उस महिला ने असल में तुफैल को हनीट्रैप में फांस लिया था। वो तुफैल से धार्मिक बातों के साथ-साथ उससे चिकनी चुपड़ी बातें कर उससे भारत के बारे में जानकारियां निकलवाती रहती थी। अब पुलिस उससे पाकिस्तान कनेक्शन का एक-एक राज उगलवाने के लिए पूछताछ कर रही है।
Jyoti Malhotra News : इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मनी ट्रांजैक्शन, सीक्रेट चैट्स पर टिकी जासूसी की जांच..