UP inter religious love marriage: यूपी के लखीमपुर खीरी की दो बहनों को साथ साथ प्यार हुआ और दोनों ने साथ साथ ही अपना घर छोड़ कर अपने अपने प्रेमियों से शादी रचा ली। आप पूछेंगे कि भला इसमें कौन सी अजीब बात है? तो जवाब है कि दोनों ही बहनों ने अंतर धर्मीय प्रेम विवाह किया। यानी इंटर रिलीजियस लव मैरिज।
इस दौर में जब तमाम बातों के बावजूद शादी विवाह जैसे मामलों में लोग आसानी से ऐसे रिश्तों को स्वीकार नहीं करते, दो मुस्लिम बहनों की हिन्दू लड़कों से हुई शादी फिलहाल चर्चा का विषय बन चुकी है।
अंतर धर्मीय शादी को लेकर रात भर चली पंचायत
मामला पढुवा थाने के बैरिया गांव का है। जहां कि रहने वाली रुखसाना और जैस्मिन रविवार को रात को अपने घर से निकल गई और दोनों ने अपने अपने प्रेमियों के घर पहुंच कर उनसे अभी के अभी शादी करने की जिद पकड़ ली। जाहिर है मामला दो धर्मों का था, तो थोड़ी अड़चन तो थी ही। ऐसे में रात भर इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत चली।

दो मुस्लिम बहनों ने हिन्दू प्रेमियों से मंदिर में लिए फेरे
दोनों बहनों के आधार कार्ड और एजुकेशनल सर्टिफिकेट से जब उनके बालिग होने की पुष्टि हुई, तो पंचायत ने दोनों ही बहनों की जिद मान ली और गांव के मंदिर में उनकी हिन्दू प्रेमियों से शादी करा दी गई। रुखसाना की शादी राम प्रवेश से हुई और उसने अपना नाम बदल कर रूबी मौर्य रख लिया। जबकि जैस्मिन की शादी सर्वेश से हुई और उसने अपना नाम बदल कर चांदनी मौर्य रख लिया। दैनिक भास्कर ने भी इस सिलसिले में खबर प्रकाशित की है। आप वो भी पढ़ सकते हैं।
इस तरह चंद घंटों में धर्म बदल कर दो मुस्लिम बहनों ने शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत भी कर ली। लोकल पुलिस स्टेशन के एसओ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सामाजिक फैसला है। किसी विवाद की स्थिति में पुलिस की भूमिका शांति बहाल करने की होती है।
