
UP Drunk Policeman. बिजनौर की सड़क पर दिखा अजीबोगरीब मंजर.
UP Drunk Policeman – उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के एक वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। ये वीडियो एक पुलिस वाले का है, जो शराब के नशे में धुत्त है। वैसे तो इस तरह की तस्वीरें पहले भी सामने आती रही हैं। लेकिन इस तस्वीर में खास ये है कि शराब के नशे में धुत्त पुलिस वाले के पास असॉल्ट राइफल यानी गन है और हालत ये है कि वो ना तो खुद को संभाल पा रहा है और ना ही अपनी गन को। ऐसे में सोशल मीडिया पर अब लोग ऐसे पुलिस वालों को फौरन नौकरी से निकाल देने की मांग करने लगे हैं। (UP Drunk Policeman)
UP Drunk Policeman – सबकुछ सामने दिख रहा है और जांच के आदेश दिए गए हैं
फिलहाल जानकारी के मुताबिक बिजनौर के एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन जैसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसके बाद जांच की बात हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फारसी क्या वाली कहावत की याद दिलाती है। वीडियो में सिपाही बीच सड़क पर लोटता-लड़खड़ाता दिखाई दे रहा है। उसके अगल बगल से गाड़ियां गुजर रही हैं। लोग रुक-रुक कर उसे देख रहे हैं। कोई उस पर हंस रहा है, तो कोई तरस खा रहा है। एक अजीब बात ये है कि वो वर्दी में तो है, लेकिन उसने जूते नहीं बल्कि स्लिपर्स पहन रखे हैं।

UP Drunk Policeman – ऐसी जानलेवा शराबखोरी से भगवान बचाए
इस बीच एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी उसके पास आता है और उसे बीच सड़क से उठा कर किनारे ले जाते है। कुछ अच्छे नागरिक भी पुलिस वाले की मदद करने का अपना फर्ज निभाते हैं और उसे पकड़ कर सड़क से दूर ले जाने में उसकी मदद करते हैं। इस दौरान उसकी बंदूक लगातार हवा में लहराती रहती है। ऐसे में कभी भी गलती से गोली चल सकती है, खुद उसकी भी जान जा सकती है और बेगुनाह नागरिकों की भी। ऊपर से वो जिस हालत में अगर कोई अपराधी इस मौका का फायदा उठा कर उससे उसकी बंदूक छीन ले, तो वो शर्तिया अपना बचाव भी नहीं कर सकेगा।
सोशल मीडिया पर शराबी पुलिस वाले का वीडियो देखें-
https://x.com/WeUttarPradesh/status/
न्यूज क्रॉनिकल्स की ये खबर पढ़ें-
https://newschronicles.in/badaun-samdhi-samdhan/
लोग इस वीडियो के साथ लोग यूपी पुलिस को टैग करके पूछ रहे हैं कि पुलिस ये बताने का कष्ट करे कि इस सिपाही को सस्पेंड किया गया जाएगा, जेल भेजा जाएगा या फिर नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। ज्यादातर लोग इस मामले में पुलिस कार्रवाई के बारे में जानना चाहते हैं।