
कैब है या फ्लाइट का बिजनेस क्लास?
Unique Cab – महानगरों में अक्सर आपको गंदे किराये के कैब देखने को मिल जाते हैं। कई गाड़ियों के अंदर बैठते ही आपको बदबू सी आने लगती है। लेकिन जरा सोचिए कि आप कभी कैब बुक करें और जो कैब आपके सामने आकर खड़ी हो, वो अंदर ने ना सिर्फ झकाझक चमक रही हो, उससे खुशबू आ रही हो, बल्कि आपकी छोटी-मोटी जरूरतों का ख्याल रखते हुए कैब के अंदर आपको पानी की बोतल, चिप्स-बिस्किट्स के पैकेट्स यहां तक वाई-फाई की सुविधा भी मिल जाए, तो कैसा हो?
दिल्ली के अनोखे ड्राइवर की चर्चा
दिल्ली में उबर कैब (Unique Cab) ड्राइव करने वाले अब्दुल कादिर नाम के एक शख्स ने अपनी गाड़ी में कुछ ऐसी ही फेसेलिटीज प्रोवाइड कर अपने ग्राहकों को चौंका दिया है। हालत ये है कि अब सोशल मीडिया पर भी अब्दुल कादिर की कैब के चर्चे होने लगे हैं। इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि रेडिट पेज r/delhi नाम के एक यूजर ने अब्दुल कादिर के कैब की तस्वीर शेयर करते हुए ये लिखा है कि उन्हें एक ऐसी कैब मिली, जो फ्लाइट्स से भी बेहतर है।
कैब को बना डाला फ्लाइट का बिजनेस क्लास
कैब में दवाएं, टिश्यू पेपर्स, सैनिटाइजर्स, एश ट्रे, शू पॉलिश, सेंट, गरीब बच्चों के लिए डोनेशन बॉक्स समेत और भी कई ऐसी चीज़ें हैं, जो लोगों का ध्यान खींचती हैं। इससे पहले साल 2023 में भी एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब्दुल कादिर के कैब की चर्चा की थी। कैब ड्राइवर ने अपनी कार में दो मैसेजेज लिख रखे हैं। एक तो वाई-फाई पासवर्ड ही है, जो मुफ्त है और दूसरा वो सारे धर्मों के सम्मान पर जोर देते हैं।
Jio Recharge Plans Voice Only – एयरटेल के बाद जिओ के वॉयस ऑनली प्लान भी हुए सस्ते, ग्राहकों की चांदी