UK human skull demand. प्रतीकात्मक तस्वीर. सौजन्य- पेक्सेल्स.
UK human skull demand : दुनिया के किस कोने में, कब, कहां, कौन सा ट्रेंड चालू हो जाए ये कोई नहीं जानता। अब देखिए न, दुनिया के एक बेहद तरक्कीशुदा मुल्क में इन दिनों इंसानी खोपड़ी और हड्डियों की मांग इतनी बेतहाशा बढ़ने लगी है कि लोग मुनाफा कमाने के लिए क्रबिस्तान से लाशें खोद कर उन्हें अलग-अलग धंधेबाजों में बेचने में लगे हैं। हालत ये है कि सोसायटी के कई नामी लोगों के साथ-साथ कुछ बड़े फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी अब इस ओर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है।
आखिर क्यों बढ़ गई इंसानी खोपड़ियों हड्डियों की मांग?
सवाल ये है कि आखिर ये कौन सा देश है और एकाएक इन चीजों की मांग बढ़ने के पीछे क्या रहस्य है? तो दोनों ही सवालों के जवाब चौंकाने वाले हैं। ये देश है ब्रिटेन। जिसे काफी तरक्कीशुदा माना जाता है और जिसने दुनिया के एक बड़े हिस्से पर सालों-साल राज किया। लेकिन अब इसी ब्रिटेन में ये अजीबोगरीब शगल चालू हो गया है। एक ब्रिटिश अखबार के हवाले से टॉप हिंदी वेबसाइट आजतक ने अपनी एक खबर में बताया है कि ऐसी खास चीजों की बिक्री करने वाले कुछ शॉप्स और ऑनलाइन रिटेलर्स अब खोपड़ी और इंसानी हड्डियों का कारोबार करने लगे हैं।

खोपड़ी, हड्डी, ममी बने मानव अंग, इंसानी चमड़े का नकाब और भी बहुत कुछ..
खबरों की मानें तो ऐसी दुकानों में सिर्फ खोपड़ी और इंसानी हड्डियां ही नहीं बल्कि ममी में बदले जा चुके शरीर के हिस्से, डिफॉर्म्ड बॉडी पार्ट्स और यहां तक कि इंसानी चमड़े के बने नकाब और पर्स जैसी चीजें भी बिक रही हैं। असल में ये चीजें वो लोग खरीद रहे हैं, जिन्हें लगता है कि इनका कोई सुपरनैचुरल वैल्यू है। यानी कोई पारलौकिक महत्व। दूसरे शब्दों में कहें तो भूत-पिशाच में रुचि रखने वाले और ऐसी रुहानी दुनिया से फायदा उठाने की कोशिश करने वाले लोग ये चीज़ें खरीदते हैं।
एक अजीब कानूनी झोल से बढ़ा इंसानी अंगों का कारोबार
रिपोर्ट में मशहूर फॉरेंसिक वैज्ञानिक डैम सू ब्लैक ने इस ट्रेंड पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि ऐसे लोग मर चुके लोगों को शांति से नहीं रहने देंगे। कब्रों से उनकी लाशें खोद-खोद कर उसका सौदा करेंगे, जो कहीं से भी सही नहीं है। असल में इस मामले में ब्रिटेन में एक कानूनी झोल है। ब्रिटेन में कब्र के साथ छेड़छाड़ और उन्हें गंदा करना तो कानूनी जुर्म है, लेकिन मर चुके इंसानों की हड्डियों और दूसरे अंगों का खरीद बिक्री गैर कानूनी नहीं है और धंधेबाज इसी बात का फायदा उठा रहे हैं।
