
Trump and Zelensky.
Trump and Zelensky – दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच ऐसी तनातनी और ऐसी गर्मा-गर्म बहस शायद पहले कभी किसी ने देखी हो। कम से कम हाल के सालों में तो ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन अब व्हाइट हाउस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच जैसी बहसबाजी और कहासुनी की तस्वीरें आई हैं, उसने दुनिया को हैरान कर दिया है। दुनिया परेशान भी है कि कहीं इसके बाद रूस और यूक्रेन के बीच जंग और तेज ना हो जाए और क्योंकि अब तो अमेरिका का भी यूक्रेन से ना सिर्फ अपने हाथ खींच लेना तय है, बल्कि इस मौके पर रूस उसे नए सिरे से सबक सिखाने की भी कोशिश कर सकता है। (Trump and Zelensky)
अच्छे माहौल में हुई थी बातचीत की शुरुआत
जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से रूस के साथ चल रही जंग को लेकर बातचीत करने पहुंचे थे। इस बातचीत की शुरुआत अच्छे माहौल में हुई। ट्रंप ने खुद दरवाजे पर खड़ा हो कर जेलेंस्की का स्वागत किया। उन्हें अंदर लेकर गए। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो करीब 45 मिनट तक चली, लेकिन इस बातचीत के आखिरी दस मिनट में जो कुछ हुआ, वो बहुत अफसोसनाक था।

एलन मस्क ने बातचीत का कुछ हिस्सा पोस्ट किया-
https://x.com/elonmusk/status/
जेलेंस्की रूस से हर्जाना वसूलने की जिद पर अड़े थे
असल में ट्रंप रूस के साथ शांति पर जोर दे रहे थे, लेकिन जेलेंस्की का जोर रूस को हर्जाना भुगतने पर मजबूर करने पर था। इस पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी दोनों के बीच हस्तक्षेप किया और जेलेंस्की से कहा कि अगर वो लगातार ऐसी भड़काऊ बातें करते रहेंगे, तो इस मामले में कोई अच्छा नतीजा नहीं निकल पाएगा। लेकिन बातचीत को देखकर लगा कि जेलेंस्की जरा भी नरम पड़ने को तैयार नहीं थे। फिर तो एक मुकाम ऐसा आया, जब जेलेंस्की एक साथ ट्रंप और जेडी वेंस दोनों से भिड़ गए। पलट कर दोनों से सवाल जवाब करने लगे।
अब बिल्कुल अलग-थलग पड़ चुका है यूक्रेन
तब आखिर में तमतमाए ट्रंप ने जेलेंस्की को तगड़ी डांट लगाई और व्हाइट हाउस से भगा दिया। फिलहाल हालत ये हुई है कि रूस के साथ जेलेंस्की के मुल्क यूक्रेन की जंग चल ही रही है। जेलेंस्की ने अपने जरूरत से ज्यादा तीखे तेवर से अमेरिका से सभी संबंध खराब कर लिए हैं। ऐसे में इस पूरे मामले में यूक्रेन अब बिल्कुल अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। जाहिर है इस कहासुनी के बाद अब नेटो मुल्क भी धीरे-धीरे यूक्रेन से दूरी बनाने लगेंगे और जेलेंस्की की हालत और पतली हो जाएगी।