
Train Accident Video: मौत और उसके बीच बस और एक कदम का फासला रह गया था। अगर उस शख़्स ने एक कदम भी और आगे बढ़ाया होता, तो उसके चीथड़े उड़ गए होते। ये कहानी है एक ऐसे सोशल मीडिया वीडियो की, जिसमें सिर्फ कान में लगे ईयरफोन की वजह से उस शख्स की जान जाते जाते बची। सोशल मीडिया पर ईयरफोन के खतरे को दिखाने वाला ये वीडियो फिलहाल बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
ईयरफोन लगाए पहुंचा रेलवे ट्रैक के पास
ये वीडियो भारत के किस जगह का है, ये तो अभी क्लियर नहीं है लेकिन वीडियो में एक शख्स के मौत को छूकर लौट आने का मंजर जरूर कैद है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपने दोनों कान में ईयरफोन लगाए हुए पैदल ही चला जा रहा है। उसके सामने रेलवे ट्रैक है, लेकिन उसे जरा भी होश नहीं है कि ट्रैक पर कोई ट्रेन भी आ सकती है। यहां तक कि वो ट्रैक पार करते हुए अगल बगल देखने की जरूरत नहीं समझता। जबकि इत्तेफाक से ट्रैक पर पूरी रफ़्तार से राजधानी एक्सप्रेस आ रही होती है।
ट्रेन का हॉर्न भी सुनाई नहीं दिया
ट्रेन का ड्राइवर उसे देख कर जोर से हॉर्न बजाता है, लेकिन ईयरफोन की तेज आवाज के चलते उसे ट्रेन का हॉर्न भी सुनाई नहीं देता। यहां तक कि उसे ट्रैक की तरफ बढ़ता देख कर आस पास के लोग भी उसे रोकने के लिए चिल्लाने लगते हैं। लेकिन जिस आदमी को ट्रेन का हॉर्न ही सुनाई ना दे रहा हो, उसे भला लोगों का चिल्लाना कहां से सुनाई देता?
फेसबुक पर देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो–
https://www.facebook.com/share/r
सिर्फ एक कदम से बच गई जान
नतीजा ये होता है कि वो तेज कदमों से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करता है। वो ट्रैक से बमुश्किल और बस एक कदम दूर होता है कि राजधानी एक्सप्रेस धड़धड़ाती हुई उसके मुंह के सामने से निकल जाती है। वो डर कर मारे ठिठक कर रुक जाता है और फिर तुरंत पीछे हट जाता है। आस पास के लोग ठंडी सांस लेते हैं। जाहिर है अगर वो आदमी और एक कदम भी आगे बढ़ा चुका होता तो सिर्फ ईयरफोन की वजह से उसकी जान चली गई होती।