
Symbolic image. Courtesy - Carorbis
Top 5 Compact SUVs – महानगरों में आज एक कार हर फैमिली की जरूरत है। लेकिन अगर आपको छोटी कार की कीमत में कोई कॉम्पैक्ट एसयूवी मिल जाए, तो फिर क्या बुरा है? तो आज हम आपको पांच ऐसे कॉम्पैक्ट एसयूवीज़ के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत छोटे या मीडियम साइज की कारों के आस-पास या फिर उनसे थोड़ी ज्यादा है। आइए देखते हैं कौन सी हैं वो पांच एसयूवी, जिन्हें आप चुन सकते हैं।
मारुति ब्रेजा
- –1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन
- –इंजन में 103hp पावर जेनरेट करने की ताकत
- –सीएनजी वैरियंट की माइलेज 25 किमी से ज्यादा
- –ऑटोमेटिक वैरियंट की माइलेज 19 के आस-पास
- –और दाम 5.99 हजार से शुरू
महिंद्रा एक्सयूवी थ्रीएक्सओ
- –1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
- –128bhp की पावर
- –करीब 20 किलोमीटर तक की माइलेज
- –और दाम 7.99 लाख रुपये
निसान मैग्नाइट
- –19.17 किमी की माइलेज वाला एसयूवी
- –1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
- –पावर 71bhp का
- –और दाम 5.99 लाख रुपये
रेनो किगर
- –कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक अच्छा विकल्प
- –1.0 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन
- –98.63bhp का पावर जेनरेट करने की क्षमता
- –माइलेज करीब 20 किमी से भी ज्यादा का दावा
- –दाम 6 लाख रुपये
मारुति फ्रॉन्क्स
- –बेहतीरन शेप और लुक
- –1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन एवेलेवल
- –पेट्रोल में 22 और सीएनजी में 28 किमी तक की माइलेज
- –7.51 लाख रुपये दाम
Jio Electric Cycle – अंबानी का नाम, 400km की रेंज, जिओ साइकिल ने आने से पहले ही मारा मैदान