
TMKOC: तारक मेहता या उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया के मशहूर शोज में से एक है। इसकी स्टोरी के साथ साथ इसके किरादारों ने इस शो के जरिए लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली है, जो कभी खाली नहीं होने वाली। लेकिन इसी बीच जिस किरदार को लेकर सबसे ज्यादा बातचीत होती है, वो है दयाबेन का किरदार। क्योंकि इस किरदार में लोगों को गुदगुदाने वाली दिशा वकानी पिछले 8 सालों ने इस शो से दूर हैं। वो 2017 को मेटरनिटी लीव पर गई थी, लेकिन इसके बाद वो सीरियल में वापस नहीं लौटी।
आसित मोदी ने दिया दयाबेन की वापसी पर जवाब
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिशा वकानी दयाबेन के तौर पर कभी इस शो में वापसी करेंगी? शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी से अगर कोई सवाल सबसे ज्यादा बार पूछा जाता है तो वो यही सवाल है। लेकिन अब टाइम्स ग्रुप की एक मैगजीन के साथ बातचीत करते हुए आसित मोदी ने दयाबेन के कैरेक्टर को लेकर इशारों में जवाब दिया है।
जल्द सीरियल में नजर आएंगी दयाबेन
जब आसित मोदी से ये पूछा गया कि क्या शो में दयाबेन की वापसी होगी? तो उन्होंने इसका जवाब इशारों में दिया। उन्होंने कहा कि वो निकट भविष्य में दर्शकों को दयाबेन से मिलवाने जा रहे हैं। जाहिर है इस खबर ने लोगों को खुशियां दी हैं।
दिशा वकानी का इंस्टा हैंडल देखें–
कई कलाकारों के नाम दयाबेन की रेस में शामिल
लेकिन फिर सवाल ये है कि क्या वो दयाबेन दिशा वकानी ही होंगी या फिर कोई और? तो इसके जवाब में उन्होंने बताया कि दयाबेन के रोल के लिए उन्होंने कई कलाकारों का नाम फिलहाल अपनी सूची में शामिल किया है। जिनमें से किसी एक को फाइनल किया जाएगा। मतलब साफ है कि शो में दयाबेन की वापसी तो हो रही है, मगर दिशा वकानी की नहीं।