
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक चोर की किस्मत ज्यादा ही खराब निकली। या यूं कहें कि उसे अपने किए का फल मिल गया।
नींद आई और चोरी वाली जगह पर ही सो गया
हुआ यूं कि ये चोर पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा इलाके में चोरी करने के इरादे से काली माता मंदिर के अंदर घुसा, इसके लिए उसने ताले तोड़े, सारा सामान और पैसा भी बटोर लिया, लेकिन जब चोरी के बाद मंदिर से जाने की बारी आई, तो उसे नींद आ गई और नींद भी ऐसी आई कि वो मंदिर के अंदर ही फर्श पर बेसुध होकर सो गया। असल में चोरी से पहले इस चोर ने जम कर शराब पी थी। जिसके चलते उस पर नशा ज्यादा ही हावी हो गया और उसका ना तो खुद पर काबू रहा और ना अपनी नींद पर।
सुबह मंदिर का दृश्य देख कर चौंके लोग
सुबह जब लोगों ने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा, तो अंदर गए। लेकिन अंदर का मंजर और भी ज्यादा चौंकाने वाला था। लोगों ने देखा कि अंदर एक शख्स सारा सामान बटोर कर गहरी नींद में सो रहा है। बस, फिर क्या था? लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
मंदिर में चोरी.. हाथों हाथ सजा
लोगों की शिकायत मिलने पर बड़ाजामदा पुलिस मौके पर आई। पुलिस आउट पोस्ट के इंचार्ज बालेश्वर उरांव ने उसे अरेस्ट कर लिया। गिरफ्त में आए चोर ने बताया कि उसने बीती रात चोरी के इरादे से मंदिर का ताला तोड़ कर सारी चीजें बटोर ली थी। लेकिन शराब ज्यादा पिए होने की वजह से उसे नींद आ गई। फिलहाल चोर को मंदिर में चोरी की सजा मिल चुकी है। उसका नया ठिकाना फिलहाल जेल है।