
Tesla new charging station: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क अब भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में भी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। उनकी कंपनी Tesla ने मुंबई में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि ये लॉन्च ठीक उसी हफ्ते हुआ है, जब कंपनी ने भारत में अपने पहले शोरूम का ऐलान किया था। इसका पहला चार्जिंग स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में आरम्भ हुआ।
- 1. सुपरचार्जर: 250 किलोवाट की हाई-स्पीड चार्जिंग, चार्जिंग दर ₹24 प्रति किलोवाट
2. डेस्टिनेशन चार्जर: 11 किलोवाट की स्पीड, दर ₹14 प्रति किलोवाट
टेस्ला इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भारत में स्ट्रॉन्ग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में जुटी
कंपनी का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। यही वजह है कि टेस्ला सितंबर 2025 तक लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में भी नए चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की योजना बना रही है।
फिलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है SUV Model Y
भारत में टेस्ला की पहली पेशकश मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV Model Y है, जो दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है:
- 1. रियर-व्हील ड्राइव: ₹59.89 लाख
2. लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव: ₹67.89 लाख
कंपनी की योजना है कि बेस वेरिएंट की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू की जाए, जबकि लॉन्ग-रेंज वेरिएंट की डिलीवरी अक्टूबर से दिसंबर के बीच की जाएगी। हालांकि, अब तक डिलीवरी की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
हाल में टेस्ला ने मुंबई में खोला है अपना पहला शो रूम
15 जुलाई 2025 को टेस्ला ने भारत में एंट्री ली थी। कंपनी ने अपना Y मॉडल लॉन्च करने के साथ साथ ,अपना पहला Experience Centre भी खोला। लंबे समय से टेस्ला भारत में आने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भारी इंपोर्ट ड्यूटी के कारण अड़चनें आ रही थीं। अब कंपनी चीन के शंघाई प्लांट से Completely Built Units (CBU) के रूप में कारें भारत ला रही है।
(पलक गुप्ता का इनपुट)