Tejaswi Yadav Bihar adhikar yatra: कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब आरजेडी (RJD) ने बिहार में बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा के जरिए तेजस्वी बिहार 10 जिलों के 66 विधान सभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं।
50-50 से ऊपर आना चाहते हैं तेजस्वी
5 दिन के इस यात्रा इस यात्रा की शुरुआत मंगलवार को जहानाबाद से हुई और ये 20 सितंबर को वैशाली में खत्म होगी। ये वो इलाके हैं जहां पिछले चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन 50-50 रहा है। ऐसे में बिहार अधिकार यात्रा से तेजस्वी अब इन दस जिलों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं।
जानिए किन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
जहानाबाद से शुरू हुई ये यात्रा नालंदा, पटना, बेगूसराय, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर जैसे जिलों से होती हुई वैशाली तक पहुंचेगी। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कुल 242 विधान सभा सीटें हैं और इन जिलों के ये 66 सीटें कुल सीटों की 27 फीसदी के आस पास बनती हैं।
ऐसे में इन सीटों को इगनोर कर बिहार की गद्दी पर काबिज होना मुश्किल है और तेजस्वी इस बात को समझते हैं।
