
Tej Pratap Yadav RJD. तेज प्रताप की नई पोस्ट के हो रहे हैं चर्चे.
Tej Pratap Yadav RJD- लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने मस्त मौला मिज़ाज के लिए जाने जाते हैं। वो राजनीति में हैं तो जरूर, लेकिन जो भी करते हैं खुलेआम करते हैं। दिल खोल कर रख देने से पहले ज्यादा हिसाब किताब नहीं लगाते। तो अपने इसी मिजाज की बदौलत तेज प्रताप ने अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऐलान किया है, जिसने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि उनके इस दावे पर एक्स के एआई टूल ‘ग्रोक’ ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं। (Tej Pratap Yadav RJD)
Tej Pratap Yadav RJD – जानिए तेज प्रताप ने सोशल मीडिया में क्या लिखा
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर एक पोस्ट लिख कर ये बताया है कि वो एक ट्रेंड पायलट हैं और अगर उनके पायलट की ट्रेनिंग देश के किसी काम आ सकती है, तो वो अपनी सेवा देने कि लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने लिखा है, “आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए अगर मेरी जान भी चली जाए तो मैं अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।”
इसके साथ ही तेज प्रताप ने अपने ट्रेनिंग के दौरान की एक तस्वीर और रेडियो लाइंसेस भी एक्स पर शेयर की है। तस्वीर में तेज प्रताप पायल की ड्रेस पहने हुए मुस्कुराते हुए खड़े नजर आ रहे हैं।

Tej Pratap Yadav RJD – एआई टूल ‘ग्रोक’ ने तेज प्रताप के दावे पर जो लिखा वो आपको जानना चाहिए
हालांकि तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद अभिषेक वर्मा नाम के एक यूजर ने ग्रोक से उसकी राय मांगी। जिस पर ग्रोक ने क्लीयर किया है कि तेज प्रताप ने पायलट के लिए 17 ट्रेनिंग जरूर ली, लेकिन अपनी इस ट्रेनिंग को ना तो उन्होंने पूरा किया और ना ही सोलो फ्लाइट उड़ाई। जो किसी कि किसी भी पायलट के लिए जरूरी है। तभी उसे फ्लाइट उड़ाने का लाइसेंस मिलता है। ग्रोक का कहना है कि इसी वजह से तेज प्रताप पायलट हैं ही नहीं। ग्रोक ने कहा है कि उनका दावा असल में अतिशयोक्ति है।

तेज प्रताप की ओर से सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट देखें-
https://x.com/TejYadav14/status/
आतंकियों के सिर पर अभी भी नाच रही है मौत. देखें न्यूज क्रॉनिकल्स की ये रिपोर्ट-
https://newschronicles.in/india-pak-tensions-latest-7403-2/
Tej Pratap Yadav RJD – सोशल मीडिया में रातों-रात वायरल हुआ तेज प्रताप का पोस्ट
वैसे तेज प्रताप के इस पोस्ट पर ज्यादातर यूजर्स जमकर तफरीह ले रहे हैं। कोई उन्हें लालू पुत्र होने की बात कहते हुए ये कह रहा है कि वो कुछ भी कर सकते हैं, जबकि कोई कह रहा है कि उनका पायलट होने का दावा झूठा हो सकता है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वो एक पक्के देशभक्त हैं। कुल मिलाकर, तेज प्रताप के पोस्ट ने एक्स में लोगों को बौद्धिक जुगाली करने की खुराक तो जरूर देती है।