
Tej Pratap Yadav. तेज प्रताप ने अपने परिवार से संवाद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
Tej Pratap Yadav – अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ अपनी रिलेशनशिप का ऐलान कर बुरी तरह फंसे तेज प्रताप यादव ने करीब हफ्ते भर बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। रविवार को उन्होंने बैक टू बैक एक्स पर दो पोस्ट किए और अपने पिता लालू यादव और परिवार से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की। एक तरफ जहां उन्होंने माता-पिता को सबसे ऊपर बताते हुए उनके हर आदेश को मानने की बात कही, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी से कहा कि वो हमेशा उसके साथ हैं। हालांकि दोनों ही पोस्ट में उन्होंने जयचंदों यानी गद्दारों की तरफ इशारा किया।
Tej Pratap Yadav – “मम्मी पापा, आपका का आदेश भगवान से भी बढ़ कर है”
तेज प्रताप ने अपने पहले पोस्ट में अपने मम्मी-पापा को संबोधित करते हुए लिखा कि वो और उनका आदेश भगवान से भी बढ़ कर है। तेज प्रताप ने लिखा कि उन्हें अपने मम्मी-पापा का प्यार और विश्वास चाहिए ना कि कुछ और। साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए ये भी लिखा कि अगर वो नहीं होते तो ना तो ये पार्टी होती और ना ही उनके साथ राजनीति करने वाले जयचंद जैसे लालची लोग।

तेज प्रताप ने मम्मी-पापा के लिए क्या लिखा. पढ़ें-
https://x.com/TejYadav14/status/
Tej Pratap Yadav – तेजस्वी से कहा कि वो उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे
इसी तरह तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन कह कर संबोधित किया और कहा कि वो हमेशा उनके साथ हैं। तेज प्रताप ने लिखा, “कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन कृष्ण को नहीं।” यहां भी इशारा किसी जयचंद के लिए था। तेज प्रताप ने अपने इस पोस्ट में महाभारत में भगवान कृष्ण और अर्जुन की एक तस्वीर भी शेयर की।

तेज प्रताप ने भाई के लिए क्या लिखा. पढ़ें-
https://x.com/TejYadav14/status/
एक्सिडेंट के बीच तगड़ा स्टंट. पढ़ें खबर. देखें Video-
https://newschronicles.in/shocking-video-of-road-accident-auto-draft/
फिलहाल, सोशल मीडिया में तेज प्रताप के इस कदम से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ज्यादातर लोगों को इन पोस्ट के बहाने लालू परिवार पर हमला करने का मौका मिल गया है। कई लोग लालू प्रसाद के फैसले को डबल स्टैंडर्ड करार दे रहे हैं, वहीं बहुत से लोग तेज प्रताप से उस जयचंद का नाम पूछ रहे हैं, जिसका जिक्र वो हर पोस्ट में कर रहे हैं। तेज प्रताप और परिवार के बीच ये सारा विवाद तब शुरू हुआ था, जब एक दिन अचानक तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ अपने रिलेशन का सोशल मीडिया में ऐलान कर दिया। इसके बाद लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया। यहां तक कि उन्होंने तेज प्रताप को परिवार से भी अलग करने की बात कही थी।
Rinku Singh Priya Saroj : स्टार क्रिकेटर और सबसे यंग MP की सगाई तय.. जल्द होगी शादी..