
Tecno Pova Phone. दो सस्ते स्मार्ट फोन आ गए.
Tecno Pova phone – चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno ने भारतीय बाजार में दो नए फोन लॉन्च किए हैं। ये फोन हैं Tecno Pova 7 5G और Tecno Pova 7 Pro 5g.. अगर आप कोई सस्ता और ठीक-ठाक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपको 13,000 से 18,000 की रेंज में आने वाले इन दोनों फोन के बारे में जानना चाहिए।
सस्ता माल.. पर अच्छा होने का है दावा
Tecno के इन दोनों फोन में कई कॉमन खूबियां हैं। मसलन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी और 45 वाट की चार्जिंग सपोर्ट। इन फोन में एआई फीचर्स भी हैं और साथ ही डेल्टा लाइट इंटरफेस भी। Tecno Pova 7 Pro 5g में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसी तरह Tecno Pova 7 5g में फुल एचडी प्लस आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 15 पर बेस्ड हैं और HiOS 15 पर काम करते हैं।
ठीक-ठाक कैमरा और साथ में AI चैटबॉट भी
Tecno Pova 7 Pro 5g में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। इसी तरह Tecno Pova 7 5g फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। खास बात ये है कि फोन में Ella AI चैटबॉट है जो कई भारतीय भाषाओं में भी कम्युनिकेट करता है।
टेक्नो पोवा फोन का एक यूट्यूब वीडियो देखें-
https://www.youtube.com/watch?v
कीमत 13,000 रुपये से 18,000 रुपये तक
अब आइए इसकी कीमत के बारे में बात करते हैं। Tecno Pova 7 5g की शुरुआती कीमत महज 12,999 रुपये से शुरू होती है। ये फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत है। अगर आप 8जीबी और 256जीबी वाला वैरिएंट लेना चाहें, तो 1 हजार रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। हालांकि कंपनी ने इसे ओपनिंग प्राइस बताया है और कहा है कि जल्द ही इसकी कीमत में इजाफा हो जाएगा। इसी तरह Tecno Pova 7 Pro 5g की प्राइस 17,000 से 18,000 रुपये के बीच है। ये दोनों फोन 10 जुलाई से आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।