
Symbolic Image. Credit- Pexels.
Team India Playing 11 – चैंपियंस ट्राफी में भारत के महा-अभियान की शुरुआत होने में अब ठीक पांच दिन बचे हैं। आगामी 20 फरवरी को भारत बांग्लादेश के साथ इस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेलेगा। ऐसे में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन क्या होगा, किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, किसे बाहर बैठना होगा, ये सारे सवाल फिलहाल क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में चल रहे हैं। इसी के साथ एक्सपर्ट्स अपने-अपने तौर पर अपनी प्लेइंग इलेवन भी चुन रहे हैं। तो आज इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे की टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच संजय बांगर का टीम कॉम्बिनेशन क्या है? (Team India Playing 11)
बांगर की टीम में नहीं मिली कई स्टार प्लेयर्स को जगह
संजय बांगर ने जो टीम चुनी है, उसे काफी बैलेंस्ड टीम के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि उन्होंने अपनी टीम से कई ऐसे स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा है, जिनके बारे में सुनना आपको हैरान कर सकता है। असल में पिछले दिनों जब इंग्लैंड और भारत के बीच वन-डे मैचों की सीरीज चल रही थी, तब कमेंट्री के दौरान बांगर से उनकी प्लेइंग इलेवन पूछी गई, जिसके जवाब में उन्होंने अपना खाका खींचा। और इस खाके में मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर्स को जगह नहीं मिली।
संजय बांगर की प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन समझें
संजय बांगर ने जो टीम चुनी उसमें उन्होंने – रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को रखा। यानी इस टीम में पंत, शमी और चक्रवर्ती को जगह नहीं मिली। वैसे भी बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच को देखते हुए, उन्हें परास्त करने में कौन से योद्धा ज्यादा ताकतवर हो सकते हैं, ये देखते हुए ही कोई भी एक्सपर्ट्स अपनी टीम चुनेगा।
क्यों नहीं मिली शमी, पंत और चक्रवर्ती को जगह?
संजय बांगर की टीम काफी बैलेंस्ड दिख रही है। क्योंकि शमी की वापसी तो हो चुकी है, लेकिन वो अभी तक उस लय में नहीं आए हैं, जैसी उनसे अपेक्षा की जाती है। दो-दो विकेटकीपर बैट्समैन के साथ मैदान में उतरने से एक ऑलराउंडर की कुर्बानी देनी पड़ेगी। लिहाजा, बांगर ने पंत को भी प्लेइंग इलेवन से दूर रखा है। रही बात चक्रवर्ती की, तो इस बार बांगर ने कुलदीप को चुना है। बहुत मुमकिन है कि अगली बार चक्रवर्ती का नाम आए। हालांकि असली प्लेइंग 11 का नाम टॉस के वक्त ही सामने आएगा, जिसे खुद रोहित और गंभीर मिलकर चुनेंगे।