
Tanushree Dutta Nana Patekar. मी टू मूवमेंट के दौरान तनुश्री ने नाना पर लगाए थे इल्जाम. तनुश्री अब भी परेशान हैं.
Tanushree Dutta Nana Patekar : 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान अपनी आवाज बुलंद करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आज भी अपने प्रतिरोध के स्वर के चलते परेशान चल रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया में रोते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें पिछले चार-पांच सालों से लगातार परेशान किया जा रहा है और अब हालत ऐसी हो गई कि वो और बर्दाश्त नहीं कर पा रही। उन्होंने वीडियो में मदद मांगते हुए कहा कि प्लीज कोई उनकी मदद करे, इससे पहले कि देर हो जाए।
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
आपको याद होगा कि तनुश्री दत्ता ने मशहूर एक्टर नाना पाटेकर पर साल 2018 अपने साथ यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। तनुश्री ने मीटू मूवमेंट के दौरान अपनी आवाज उठाते हुए कहा था कि साल 2008 में जब वो हॉर्न ओके प्लीज फिल्म में नाना पाटेकर के साथ एक गाना शूट कर रही थी, तब नाना ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था और उनके साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद बहुत से लोगों ने तनुश्री का साथ दिया, लेकिन ऐसे लोग भी बहुत आए जो इतने संगीन आरोप के बावजूद नाना के साथ खड़े नजर आए।
मेरे घर में सर्वेंट तक प्लांट कर दिए जाते हैं- तनुश्री
बहरहाल, अब इतने साल भी बात तनुश्री दत्ता ने खुद को उसी मीटू मूवमेंट की वजह से परेशान किए जाने की बात कही और कहा कि उन्हें पिछले चार पांच सालों से लगातार परेशान किया जा रहा है। यहां तक कि उनके घर में जो सर्वेंट हैं, उन्हें भी प्लांट कर दिया जाता है। वो आती हैं और घर से चीजें चुरा कर और दूसरे गलत काम कर चली जाती हैं। तनुश्री ने कहा है कि वो अपनी मौजूदा हालत से इतनी परेशान हो गई हैं कि उन्होंने पुलिस को कॉल करके फिर से फरियाद की है और अब वो फिर से रिपोर्ट लिखाने वाली है।
अब पुलिस की जांच से ही साफ हो पाएगा कि आखिर उन्हें पिछले 4-5 सालों से और किस तरह से सताया जा रहा है।