Suspected terrorist arrested in Delhi: दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा था। लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत दूसरी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पांच संदिग्ध आतंकियों को दबोच कर फिलहाल इस खतरे को टाल दिया है। ये आतंकी आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े बताए जाते हैं।
हैदराबाद, झारखंड, एमपी और दिल्ली से हुई गिरफ्तारी
जिन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है, उनके नाम अशरफ, सूफियान, दानिश और आफताब हैं। इनके अलावा पुलिस ने एक और को भी पकड़ा है। इनकी गिरफ्तारी हैदराबाद, एमपी, झारखंड और दिल्ली से हुई। खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं।
सोशल मीडिया के जरिए अपने हैंडलर्स से कनेक्टेड थे आतंकी
दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि ये सोशल मीडिया माध्यमों की मदद से अपने पाकिस्तानी आकाओं से कनेक्टेड थे और उनके साथ मिलकर भारत में हमले की प्लानिंग प्लॉटिंग कर रहे थे।
धमाकों की साजिश के साथ नए लड़कों को जोड़ने की कोशिश
ये संदिग्ध आतंकी अपने हैंडलर्स के इशारे पर नए नए लड़कों को इस मॉड्यूल में जोड़ने की कोशिश भी कर रहे थे। पुलिस को इनके मोबाइल फोन और लैप टॉप से कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे पता चला है कि ये नए लड़कों का ब्रेनवॉश कर उन्हें हमलों के उकसा कर अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इनके मनी ट्रेल की जांच करने में जुटी है। तफ्तीश जारी है।
