
Sushant Singh Rajput.
Sushant Singh Rajput Case – तो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या नहीं थी? सुशांत ने खुदकुशी कर ही अपनी जान दी थी? मामले की जांच कर रही देश की प्रीमियम जांच एजेंसी सीबीआई का कुछ ऐसा ही मानना है। सीबीआई ने अब इस सिलसिले में अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल भी कर दी है। जिसमें ये कहा गया है कि उन्हें अब तक की जांच में ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला, जिससे ये पता चल सके कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।
इसलिए अब इस मामले को बंद कर देना चाहिए। इसी के साथ सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को भी एक तरह से इस मामले में क्लिन चिट मिल गई है। (Sushant Singh Rajput case)
Sushant Singh Rajput Case – इन हालात में हुई थी मौत
सुशांत सिंह राजपूर 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में रहस्यमयी हालत में मरे हुए पाए गए थे। मौत के बाद उन्हें पहली बार देखने वालों ने दावा किया था कि वो अपने बेडरूम में फंदे के सहारे लटक रहे थे। इस मामले ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। सुशांत सिंह राजपूत के लाखों चाहने वालों के लिए ये यकीन करना मुश्किल था कि वो खुदकुशी कर सकते हैं। ऐसे में सुशांत की मौत को हत्या का मामला मानते हुए लोगों ने इस सिलसिले में आंदोलन शुरू कर दिया। उधर, सुशांत के पिता का भी कुछ यही मानना था।
Sushant Singh Rajput Case – मौत में गर्लफ्रेंड रिया पर था शक
उन्होंने इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ अपने बेटे के खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दरज् करवा दिया। रिया पर धोखाधड़ी से सुशांत के पैसे हड़पने के आरोप भी लगाए गए। बदले में रिया ने भी सुशांत की बहनों के खिलाफ उन्हें गलत दवाएं देने का इल्जाम लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। उधर, मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में जो शुरुआती रिपोर्ट दर्ज की थी। सीबीआई ने उसे भी अपने हाथ में ले लिया था। इस तरह सीबीआई एक साथ दो एफआईआर में जांच कर रही थी। अब सीबीआई ने दोनों ही केसेज में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है।
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर एनडीटीवी की खबर देखें-
सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती को लेकर एक पोस्ट देखें-
https://x.com/IndianGems_/status/
Sushant Singh Rajput case – पिता ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर है भरोसा
फिलहाल इस मामले में आखिरी फैसला अदालत को करना है। सुशांत के पिता केके सिंह का कहना है कि सीबीआई ने इस मामले की जांच ठीक से नहीं की। अब इस केस में अदालत जो फैसला करेगी। वो सही होगा। उन्हें अदालत पर पूरा यकीन है।
Chahal Dhanashree – गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा.. धनश्री ने ईशारों-ईशारों में कह डाला..