stray dogs issue in India 2025. पाम ओलंपिया के बाहर डॉग लवर्स का प्रदर्शन.
Stray dogs issue in India 2025: नोएडा एक्सटेंशन इलाके में पाम ओलंपिया सोसायटी के बाहर सैकड़ों डॉग लवर्स (Dog Lovers) ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। ये लोग सुप्रीम कोर्ट से आवारा कुत्तों को दिल्ली एनसीआर से बाहर करने के फैसले को वापस लेने की अपील कर रहे थे। बैनर में लिखा था कि आवारा पशुओं को बाहर करने का फैसला वापस लेना चाहिए, क्योंकि वो पशु हैं। कूड़ा नहीं हैं। सोसायटी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने के लिए सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड्स को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। असल में प्रदर्शन से गेट के पास जाम की स्थिति बन रही थी।
‘डॉग लवर्स’ के खिलाफ भर-भर कमेंट्स कर रहे हैं लोग
हालांकि जब डॉग लवर्स के इस प्रदर्शन का वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक्स हैंडल से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, तो इस प्रदर्शन पर लोगों के दिलचस्प कमेंट्स देखने को मिले। किसी ने कहा कि पाम ओलंपिया के गेट के बाहर ऐसे प्रदर्शन हो रहा है, मानों यहां सुप्रीम को जज रहते हों। कमेंट्स करने वाले ज्यादातर यूजर्स ने इसे ड्रामा करार दिया। एक यूजर ने लिखा है कि ये वो लोग हैं जो खुद कारों से चलते हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं। पैदल घूमने और काम पर जाने वाले लोगों को कुत्तों से कैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इन लोगों को इसका अहसास नहीं है।
‘डॉग लवर्स’ हैं कुत्तों को आबादी के बीच ही रखने के हिमायती
हालांकि डॉग लवर्स का कहना था कि कुत्ते सदियों से इंसानों के साथ इंसानों के बीच ही रहते आए हैं और अब उन्हें पूरी तरह से इंसानी आबादी से दूर खदेड़ देना अमानवीय है। डॉग लवर्स का कहना था कि ऐसा करने से कुत्तों के साथ-साथ इंसानों पर भी असर पड़ेगा। कहने की जरूरत नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाज में डॉग लवर्स और कुत्तों को दूर रखने की सोच वाले लोगों के बीच नए सिरे से बहस की शुरुआत हो चुकी है। कुत्तों से पीड़ित लोगों का कहना है कि आवारा कुत्ते अक्सर इंसानों पर हमला करते हैं और उन्हें काट लेते हैं। जिससे नुकसान होता है। रेबीज से मौतें भी होती हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला सही है।
सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों को निकाल बाहर करने का दिया था फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही आवारा कुत्तों पर सख्त रुख दिखाते हुए दिल्ली एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को इंसानी आबादी से दूर शेल्टर होम में शिफ्ट करने का हुक्म दिया था। कोर्ट ने डॉग लवर्स के रवैये पर भी सख्ती दिखाते हुए कहा था कि अगर ऐसे लोगों को आवारा कुत्तों से इतना प्यार है, तो वो कुत्तों को अपने घर ले जाएं और वहीं पालें। जिसके बाद पूरे देश भर में कुत्ता प्रेमी (Dog Lovers) प्रदर्शन कर रहे हैं। पाम ओलंपिया में हुआ ये प्रदर्शन उसी की कड़ी है। हालांकि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही आदेश पर फिर से विचार करने की बात कही है।
