
Spitting on bread. Video grabs.
Spitting On Bread : पता नहीं ये कैसा दिमागी फितूर और कैसी साजिश है कि खाने पीने की चीजों में थूकने का सिलसिला बंद ही नहीं होता। अब फिर से गाजियाबाद से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक होटल का कारिगर रोटी बनाते हुए उसमें थूकता हुआ दिख रहा है। रोटी में थूकने का ये घिनौना वीडियो किसी ने चुपके से अपने मोबाइल फोन से शूट कर लिया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और जांच शुरू हुई। (Spitting On Bread)
Spitting on bread – नाज चिकन कॉर्नर का है वीडियो
गाजियाबाद पुलिस ने पाया कि ये वीडियो मुरादनगर के नाज चिकन कॉर्नर का है। जिसके बाद पुलिस ने मुरादनगर की इस दुकान में छापेमारी की और इस शैतान कारिगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी आरोपी की पहचान इसरार के तौर पर हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी तंदूर में रोटियां पका रहा है और हर रोटी को तंदूर में डालने से पहले वो उसमें थूक रहा है।
इसरार की घिनौनी हरकत का वीडियो देखें-
https://x.com/TheTreeni/status/
क्राइम की ये खबर भी दहलाने वाली है-
https://newschronicles.in/warangal-sex-racket-5408-2/
Spitting on bread – हजारों लोगों को खिला चुका है थूक लगी रोटी
इस वीडियो के वायरल होने और पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होने के बाद आस-पास के लोगों में बड़ी सख्त नाराजगी है। खास कर उन लोगों में जो इस होटल के कस्टमर रहे हैं। जांच में ये भी सामने आया है कि इसरार नाज चिकन कॉर्नर में लंबे समय से काम कर रहा था। वोैं पहले भी कई अलग-अलग होटलों और ढाबों में काम कर चुका है। इस हिसाब से देखा जाए तो उसने अब तक हजारों लोगों को थूक लगी हुई रोटियां खिला दी हैं।
हैरानी की बात ये है कि रोटी पर थूक रहे इसरार के बगल में कई और कारिगर भी काम कर रहे हैं। लेकिन हर कोई उसकी इस घिनौनी हरकत को इग्नोर कर रहा है। सवाल ये भी है कि क्या इतने दिनों में होटल के मालिक को एक बार भी अपने कारिगर की ये करतूत नजर नहीं आई? फिर उसने इसे निकाल बाहर क्यों नहीं किया?
हालांकि रोटी या खाने पीने की चीज़ों में थूकने के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं।
- जनवरी में गाजियाबाद के तेल मिल गेट इलाके के एक नाज होटल में भी ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया।
- पिछले महीने गांव दौसा बंजारपुर में एक शादी समारोह में कारिगर रोटियों में थूक रहा था। उसका भी वीडियो आया।
- इसी महीने गांव सैदपुर में ठीक ऐसा ही एक केस सामने आया। जिसमें कारिगर रोटियों पर थूक रहा था।
- अब मुरादनगर के नाज चिकन कॉर्नर की ये हकीकत सामने आई है।
यानी ऐसे मामले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और कुछ शैतानी सोच के लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
Spitting On Food – शादी में फिर परोसी गई थूक लगी गर्मा-गर्म रोटियां, Video देख कर सकते में आए लोग..