Sourav Joshi threat news: शादी की तैयारियों में जुटे जाने माने यूट्यूब सौरव जोशी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। कुख्यात भाऊ गैंग ने सौरभ जोशी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। इसके बाद सौरभ जोशी के साथ-साथ परिवार के सारे लोग डरे हुए हैं।
उन्होंने इस सिलसिले में हल्द्वानी पुलिस से शिकायत की है और अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
ईमेल के जरिये भाऊ गैंग ने मांगी बड़ी रकम
सौरभ जोशी से यह रंगदारी ईमेल के जरिए मांगी गई है। सौरभ जोशी के जी-मेल अकाउंट में इस सिलसिले में एक ई-मेल आया है, जिसमें मेल करने वाले शख्स ने खुद को भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ बताते हुए जोशी से रंगदारी के तौर पर इस बड़ी राशि की मांग की है। सौरभ जोशी एक जाने-माने यूट्यूबर हैं और देश में बच्चों और नौजवानों के बीच उनकी खासी लोकप्रियता है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दुश्मन है भाऊ गैंग
प्रमुख अखबार नवभारत टाइम्स की एक खबर के मुताबिक निकट भविष्य में सौरभ जोशी की शादी होने वाली है। ऐसे में ठीक शादी से पहले आई इस धमकी ने पूरे परिवार को और सौरव जोशी के चाहने वालों को परेशान कर दिया है। सौरभ जोशी की शिकायत पर इस सिलसिले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाऊ गैंग को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जानी दुश्मन माना जाता है। भाऊ गैंग पर ही एक और यूट्यूबर एल्विश यादव पर गोली चलाने का इल्जाम है।
