
Sonam Raghuwanshi Case New : एक जमाना था जब लोग अपने नाते रिश्तेदारों और जानकारों के जरिए शादी से पहले परिवारों के बारे में जानकारी जुटाया करते थे। ये पता करते थे कि लड़के में कोई ऐब तो नहीं है? कोई नशा तो नहीं करता? लेकिन अब वक्त बदल चुका है। शादी से पहले जोर इस बात पर है कि कहीं होने वाली बहू का किसी से चक्कर तो नहीं चल रहा? और ये हैरान करने वाला चलन शुरू हुआ है सोनम, मुस्कान और यूपी के ओरैया कांड जैसे मामलों के चलते।
आजतक ने प्रकाशित की आँखें खोलने वाली रिपोर्ट
आजतक न्यूज चैनल की वेबसाइट ने ऐसी ही खबर प्रकाशित की है। जिसमें समाज में पनपते इस नए ट्रेंड के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक लोग शादी से पहले अपनी होने वाली बहू और बीवी का सच जानने के लिए अब जासूसों की मदद लेने लगे हैं। जासूसों से ये मांग की जाने लगी है कि वो ये पता लगा दें कि होने वाली बहुरानी का कहीं चक्कर तो नहीं है?
लड़कियों के प्रेम संबंधों के साथ नशे के बारे में हो रही है इनक्वायरी
जासूसों के हवाले से जो नया ट्रेंड सामने आया है उसके मुताबिक अब लड़कियों की अफेयर के साथ साथ उनके शौक, पीने पिलाने की आदत, लिव इन में रहने या ना रहने के बारे में जानकारी जुटाई जाती है। जबकि पहले नौकरी, केस मुकदमे और मैरिटल स्टेटस के बारे में ज्यादा पता लगाया जाता था।
इस नए ट्रेंड पर आजतक की रिपोर्ट भी देखें–
वेबसाइट की रिपोर्ट में ओम साईं नाम के एक डिटेक्टिव को कोट करते हुए ये जानकारी दी गई है कि जब से विवाहेत्तर संबंधों का चलन बढ़ा है, तब से ऐसे इनक्वायरी ज्यादा होने लगी है। ओम साईं का जासूसी की दुनिया में 9 साल का एक्सपीरियंस है।