
सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कुछ भी करते हैं
Social Media – आम तौर पर किसी का गुजर जाना बहुत ही दुखद होता है। ऐसे मौके पर लोग रो रहे होते हैं। गंभीर होते हैं। लेकिन लगता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में अब सारे नियम कायदे खत्म हो चुके हैं। वरना ऐसे कैसे होता कि भाई की मौत हो चुकी थी, भाभी अपने सुहाग की लाश के पास बैठ कर दहाड़े मार कर रो रही थी और बहनें मोबाइल फोन का कैमरा ऑन कर रील बना रही थी। फोन पर ज्ञान दे रही थी।
सोशल मीडिया ने मचाया कोहराम
एक ऐसा ही रील सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वक्त वायरल है। जिसे लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। इस रील को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इस रील को देखते के बाद उन लड़कियों को गालियां ही दे रही हैं, जिन्होंने ये रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो दोनों का मजाक उड़ा रहे हैं।
आप यहां पर वो रील देख सकते हैं-
https://x.com/rajgarh_mamta1/status/1881547681635733654
पीछे लाश और आगे कैमरा
Social Media – रील में देखा जा सकता है कि पीछे भाई की लाश रखी है। सामने ही भाभी बैठ कर रो रही है। लेकिन रील बनाने वाली बहनों के चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं है। एक बहन ने मोबाइल कैमरा थाम रखा रखा है, जबकि दूसरी बहन बता रही है कि सबको मिल जुल कर रहना चाहिए। कब किसकी मौत हो जाए, कौन जानता है.. वगैरह.. वगैरह.. ऐसे नाजुक मौके पर जब परिवार को एक दूसरे के इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है, रील के इस ड्रामे ने लोगों को गुस्से से भर दिया है। आप क्या सोचते हैं, हमें बताएं।
आप ये दहला देने वाली खबर भी पढ़ सकते हैं-
Crime news in Hindi – पहले पत्नी को मारा, फिर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें कुकर में पका डाला