Snake love story in real life: नाग और नागिन की मुहब्बत की कहानियां आपने मुंबईया फिल्मों में तो शायद कई बार देखी हों, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में अब वैसी ही कहानी हकीकत में भी सामने आ गई। जहां एक नाग की मौत के वक्त उसकी पार्टनर यानी नागिन भी करीब 1 घंटे तक उसके पास बैठी रही। और तो और फन उठा कर किसी को पास फटकने से भी रोक दिया। फिलहाल नाग नागिन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जेसीबी की चपेट में आकर जख्मी हुआ ब्लैक कोबरा
मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के गांव छतरी का बताया जाता है। जहां एक खाली जमीन पर जेसीबी की मदद से कुछ साफ सफाई और खुदाई का काम चल रहा था। लेकिन इत्तेफाक से एक नाग जेसीबी की चपेट में आकर जख्मी हो गया।
जख्मी नाग के पास देर तक बैठी रही नागिन
सांप की हालत काफी खराब हो गई, वो तड़प रहा था। इसी बीच कहीं से एक नागिन उसके पास आई और सांप के मर जाने के बाद भी देर तक उसके पास कुंडली मार कर बैठी रही। मानों अपने नाग से कह कह रही हो, “तुम्हें कुछ नहीं होगा। घबराने की जरूरत नहीं है।”
नाग के करीब जाने पर लोगों पर झपटती रही नागिन
जख्मी नाग और पास बैठी नागिन को देख कर लोगों ने वन विभाग को खबर दी। लेकिन वनकर्मियों ने जितनी बार भी नाग को हटाने और नागिन को रेस्क्यू करने की कोशिश की, नागिन उन पर बुरी तरह झपटती रही। आखिरकार करीब घंटे भर बाद नागिन वहां से खुद ही हट गई और तब जाकर लोग मरे हुए सांप को वहां से हटाने में कामयाब हुए।
