Sitapur boy broken bicycle video: सोशल मीडिया में इन दिनों यूपी के सीतापुर का एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा एक टूटी फूटी साइकिल चलाता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो एक सरकारी स्कूल का है, जिसे इसी स्कूल के एक शिक्षक ने शूट कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था।
बुरी तरह टूटी हुई साइकिल से रोज स्कूल आता था मासूम बच्चा
चौंकाने वाली बात यह है कि यह छोटा सा बच्चा जिस साइकिल को चलता हुआ दिख रहा है, उसका हैंडल टूटा हुआ है। यहां तक की पैडल भी टूटा हुआ है और साइकिल में ब्रेक है ही नहीं। इसके बावजूद वह बच्चा न सिर्फ यह साइकिल चलाता है, बल्कि इसी साइकिल से रोजाना स्कूल भी आता है।
वीडियो से झलक रही थी मासूम बच्चे और उसके परिवार की गरीबी
कहने की जरूरत नहीं है कि यह वीडियो न सिर्फ लोगों को अचंभित कर रहा है बल्कि जिस तरह से मोहम्मद जैद नाम का यह छोटा सा बच्चा बिना ब्रेक के सिर्फ अपने पंजों की मदद से साइकिल को रोक रहा है वह भी अद्भुत है। हालांकि इस तमाम विस्मय के बीच इस वीडियो में बच्चे की गरीबी भी झलकती है। जो कि अपने आप में काफी दुखद है और अब बच्चे और उसके घर वालों के इसी आर्थिक हालत को देखते हुए अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल को छू लेने वाला एक फैसला किया।
अखिलेश के कहने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बच्चों को दी नई साइकिल
असल में इस वीडियो को देखने के बाद अखिलेश यादव भावुक हो गए थे। उन्होंने जैद को एक नई साइकिल देने का फैसला किया। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से जुड़ी अर्चना भदौरिया और समाजवादी छात्र सभा के नेता विनय यादव से कहा कि वे जैद के लिए एक साइकिल खरीद कर उसके गांव जाएं और उसे बच्चे को वो साइकिल भेंट करें।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ऐसा ही किया। जिससे न सिर्फ जैद और उसके परिवार वाले बल्कि पूरे गांव के लोग काफी खुश हुए। फिलहाल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की इस दरिया दिल्ली और संवेदनशीलता की काफी चर्चा हो रही है। अखिलेश यादव के इस कदम को लेकर प्रमुख टीवी चैनल आज तक की वेबसाइट में भी एक खबर प्रकाशित की है।
