
Sirsa. पाकिस्तान ने फतेह-2 मिसाइल से एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की.
Sirsa – पाकिस्तान ने भारत के हरियाणा के सिरसा एयरबेस को निशाना बनाते हुए फतेह-2 मिसाइल फायर की थी। लेकिन भारत के कमाल के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे आसमान में ही राख कर दिया। मिसाइल के कुछ टुकड़े एक खेतों में गिरे, जिन्हें बाद में ग्रामीण अपने हाथों से उठा कर ले जाते हुए दिखे। रात को फतेह-2 की इस गुस्ताखी के बाद भारत ने जबरदस्त जवाबी पलटवार किया और पाकिस्तान के चार एयरबेस में तबाही मचा दी। अब पाकिस्तान से तबाही की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। (Sirsa)
Sirsa – भारतीय फौज ने मिसाइल को हवा में ही कर दिया राख
बाद में आर्मी की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने सिरसा एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे नाकाम कर दिया। एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है। इस वारदात को देखते हुए सिरसा और आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सिरसा के 3 अस्पतालों में अलग से बर्न वार्ड बनाए गए गए हैं, जहां किसी इमरजैंसी की हालत में लोगों को फौरन इलाज मिल सके।
Sirsa – सोशल मीडिया पर मिसाइल की चमक का दावा करने वाला वीडियो
इस बीच सोशल मीडिया में एक तेज चमक के साथ धमाके का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मिसाइल की चमक बताया जा रहा है। हालांकि न्यूज क्रॉनिकल्स ने अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
पढ़िए सिरसा वाली हिमाकत कैसे पाकिस्तान को पड़ी भारी-
https://newschronicles.in/india-pakistan-clashes-2025-auto-draft/
आप मिसाइल अटैक पर अमर उजाला की ये रिपोर्ट भी पढ़ सकते हैं-
https://www.amarujala.com/bizarre-news/
Sirsa – भारत के लोगों ने बना डाला फतेह-2 मिसाइल का मजाक
पाकिस्तान ने जिस फतेह-2 मिसाइल से सिरसा एयरबेस को टार्गेट करने की कोशिश की, वो एक मीडियम रेंज बैलेस्टिक मिसाइल है, जिसे पाकिस्तान ने खुद ही तैयार किया है। ये करीब 400 किमी दूर तक के टार्गेट को भेद सकती है। सिरसा में जिस जगह पर ये मिसाइल आकर गिरी वो बॉर्डर से करीब 150 किलोमीटर दूर है। सोशल मीडिया पर फिलहाल इस मिसाइल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिस पर लोग तरह तरह के मजे ले रहे हैं। कोई कह रहा है इसे कबाड़ी को बेच आओ, तो कोई इसे नकली माल बता रहा है।