
Side Effect Of Film Chhaava.
Side Effect Of Film Chhaava – अपना भारत भी नायाब है। यहां तरह-तरह की अजीबोगरीब और हैरान करने वाली घटनाएं होती रहती हैं। अब इन तस्वीरों को देखिए। तस्वीरों में लोग अपने हाथों में मोबाइल और टॉर्च लिए कुदाल, फावड़ा, गैंती और खुरपी से जगह-जगह मिट्टी खोद रहे हैं और उन्हें छलनी से छान कर कुछ निकालने की कोशिश कर रहे हैं। जगह है मध्य प्रदेश का बुरहानपुर और बुरहानपुर के असीरगढ़ के किले के आस-पास का इलाका। और जानते हैं ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो सुनिए.. इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में आई फिल्म छावा में ये दिखाया गया है मुगलों ने भारतीय राजाओं से जो सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात लूटे थे, उन्हें इसी बुरहानपुर के इसी असीरगढ़ के किले में छुपाया दिया था। और अब इतने सालों के बाद लोग फिल्म देख कर वही सोना-चांदी अचानक ढूंढने में लग गए हैं। (Side Effect Of Film Chhaava)

फिल्म में देखा और यकीन कर लिया
कम से कम इस वीडियो को सोशल मीडिया में कुछ यही कह शेयर किया गया है और लोग इसे देख कर हैरान हो रहे हैं। तस्वीरें वाकई हैरान करने वाली हैं। हैरान करने वाली इसलिए क्योंकि किसी फिल्म में ऐसी कोई बात कही और दिखाई गई और लोगों ने उस पर आंख मूंद कर यकीन कर लिया और लगे मिट्टी की खुदाई करने। वो भी तब जब छावा नाम की जिस पिरियोडिक फिल्म को हाल ही में रिलीज किया गया और उसके इतिहास की बात करें, तो वो अपने आप में करीब चार सौ साल पुरानी बात है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि लोग ऐसी सुनी सुनाई और फिल्मों में दिखाई गई बातों पर इस तरह भरोसा कैसे कर सकते हैं?
सोशल मीडिया पर खुदाई का वीडियो देखें-
https://x.com/RoshanKrRaii/status/
ये है खुदाई की सच्चाई
बहरहाल, इस घटना के सामने आने के बाद न्यूज क्रॉनिकल्स ने ये पता करने की कोशिश की कि बुरहानपुर में ऐसी खुदाई से किसी को सोने का कोई सिक्का मिला भी या नहीं, तो इसका जवाब ना में ही है। कम से कम अब तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। उधर, बुरहानपुर जिला प्रशासन इन हैरान करने वाली तस्वीरों को देख कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस इलाके में एक हाई-वे के कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा है। बीच-बीच में अफवाह ये भी उड़ रही है कि हाई-वे के लिए की जा रही खुदाई वाली जगह से भी सोने के सिक्के निकल रहे हैं। ये और बात है कि सोशल मीडिया में इन तस्वीरों के साथ लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोई मुगलों और भारतीय राजाओं के बीच हुई जंग में जीत हार की बात कर रहा है, तो कोई मिट्टी खोदते इन लोगों की हंसी उड़ा रहा है।
Gujrat Triple Murder – एक अनोखा खूनी प्रयोग, गूंगे बहरे पर ट्रायल.. और तीन-तीन कत्ल..