
Shubhanshu Shukla Return: वेलकम टू अर्थ और इसी के साथ भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने धरती पर अपनी वापसी कर ली है।
लगभग 18 दिन पृथ्वी से दूर बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला एक बार वापस धरती पर लौट आए हैं। मंगलवार दोपहर को उन्होंने मुस्कुराते हुए स्पेस कैप्सूल से बाहर कदम रखा।
स्पेस कैप्सूल से ऐसे बाहर आए शुभांशु
शुभांशु शुक्ला का स्पेस कैप्सूल कैलिफोर्निया में सफलतापूर्वक उतरा। जब शुभांशु को स्पेस कैप्सूल से बाहर लाया गया तो उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान नजर आ रही थी। सभी भारतीयों ने बहुत ही गर्म जोशी के साथ शुभांशु का इंतजार किया और शुभांशु वापस लौट आए हैं तो सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। स्पेस कैप्सूल से उतरने के बाद शुभांशु ने सभी का हाथ हिला कर अभिवादन किया।
सोशल मीडिया पर वापसी के क्षण–
https://x.com/IndiaToday/status
7 दिन मेडिकल निगरानी में रहेंगे
अब शुभांशु को लगभग 7 दिन तक पुनर्वास प्रक्रिया का हिस्सा बनना होगा ताकि उनका शरीर और उनका मस्तिष्क धरती के अनुकूल ढल सके। स्पेस में रहकर शुभांशु ने कई वैज्ञानिक प्रयोग किए। अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण लगभग शून्य के बराबर हो जाता है जिससे वहां पर मानवीय शरीर में कई बदलाव आते हैं शरीर को दोबारा पृथ्वी के अनुकूल ढालने के लिए लगभग 7 दिनों का समय लगता है यही कारण है कि अब शुभांशु को 7 दिन तक पुनर्वास प्रक्रिया में रहना होगा।
पीएम मोदी ने दी बधाई
निगरानी के दौरान शुभांशु के स्वास्थ्य की पूरी जांच होगी जिसमें हृदय संबंधी जांच से लेकर मनोवैज्ञानिक तत्वों तक सभी को ध्यान में रखा जाएगा। शुभांशु की वापसी को देखकर हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा हो गया है। शुभांशु शुक्ला की वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। यह पल हर भारत को गौरवान्वित कर देने वाला है।
(पलक गुप्ता का इनपुट)