
Shubhanshu Shukla news: भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से वापस तो लौट आए हैं, लेकिन धरती पर वापस आने के बाद उन्हें पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति से तालमेल बिठाने में दिक्कत हो रही है। हालत ये है कि ठीक से खड़े हो पाना भी मुश्किल है और वो नए सिरे से चलना सीख रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ऐसा सिर्फ शुभांशु के साथ ही हुआ है, बल्कि अंतरिक्ष यात्रा से लौटने पर कमोबेश हर यात्री को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नए सिरे से चलना सीख रहे हैं शुभांशु
शुभांशु अभी एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उन्हें दिन भर में कई तरह की फिजिकल एक्टिविटी से गुजरनी पड़ रही है। अपने इस स्थिति को लेकर शुभांशु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है और कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
शरीर के बदलावों पर शुभांशु ने साझा की पोस्ट
उन्होंने इस सिलसिले में इंस्टाग्राम पर को पोस्ट लिखा है, उसमें उन्होंने कहा है कि पृथ्वी पर रहने वालों का शरीर गुरुत्वाकर्षण के मुताबिक ही काम करता है। जबकि अंतरिक्ष में माइक्रोग्रैविटी की स्थिति होती है। जहां शरीर को सिर तक खून पहुंचाने के लिए गुरुत्वाकर्षण के खिलाफ काम भी नहीं करना पड़ता है। ऐसे में शरीर में कई तरह की दिक्कतें पैदा हो जाती हैं। मसलन, इंसान चलना या खड़ा होना भूल जाता है। यहां तक कि उसका रिएक्शन टाइम भी कम हो जाता है और दूसरी कई तरह की चुनौतियां पेश आने लगती हैं। फिलहाल शुभांशु इसी चुनौतीपूर्ण हालत से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं।
शुभांशु शुक्ला का इंस्टा पोस्ट देखें–
ह्यूस्टन में करीब हफ्ते भर होगी शुभांशु की निगरानी
शुभांशु शुक्ला अमेरिकी मिशन एक्सिओम 4 के तहत 20 दिनों के लिए अंतरिक्ष में गए थे और ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रह कर लौटे हैं। उनके कैप्सूल ने कैलिफोर्निया के समंदर में सुरक्षित लैंडिंग की और फिलहाल शुभांशु ह्यूस्टन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।