
Shocking Video. रोड एक्सिडेंट का वीडियो देख कर इसलिए चौंक गए लोग.
Shocking Video – सोशल मीडिया पर रोड एक्सिडेंट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग दांतों तले ऊंगलियां दबा रहे हैं। असल में वीडियो में एक ऐसा स्टंट सीन कैद हो चुका है, जिसकी तुलना लोग टॉम क्रूज के फिल्मों से करने लगे हैं और कह रहे हैं कि एक्सिडेंट के दौरान स्टंट करने वाला शख्स जरूर फिल्मों में टॉम क्रूज के बॉडी डबल का काम करता होगा।
Shocking Video – समझिए कैसे हुआ रोड एक्सिडेंट और किसने किया स्टंट?
ये वीडियो किसी छोटे टाउन का है, जिसमें सड़क पर एक वैन आती हुई दिखाई देती है, जबकि दूसरी तरफ से एक बाइक पर तीन नौजवान आ रहे होते हैं। इत्तेफाक से वैन उसी सड़क की तरफ मुड़ती है, जिस तरफ बाइक सवार नौजवानों को भी जाना है। वैन को एकाएक अपनी ओर मुड़ता देख कर बाइक चलाने वाला नौजवान घबरा जाता है और वो सड़क पर आगे बढ़ने की जगह डर के मारे बाइक नाले की तरफ बढ़ा देता है और बाइक पूरी रफ्तार के साथ सीधे नाले में गिर जाती है। बाइक चलाने वाले लड़के के साथ-साथ बीच में बैठा नौजवान भी नाले के पानी में गिर जाते हैं।
Shocking Video – रेलिंग से लटक कर खुद को बचा लिया, मगर मोबाइल नहीं छूटा
लेकिन असली स्टंट यहीं होता है। बाइक में सबसे पीछे बैठा लड़का नाले में गिरने से बचने के लिए ऐन मौके पर कूद जाता है और कूद कर सीधे नाले के ऊपर बने पुल की रेलिंग से लटक जाता है। ठीक वैसे जैसे एक्शन फिल्मों में होता है। हद ये है कि इस दौरान उसके हाथ में उसका मोबाइल फोन भी होता है, लेकिन ना तो उसके हाथों से मोबाइल फोन छूटता है और ना ही रेलिंग से उसकी पकड़ ढीली पड़ती है। अगले ही पल वो आराम से रेलिंग से रास्ते में उतर जाता है।
सोशल मीडिया में शेयर किया गया एक्सिडेंट का वीडियो देखिए, जिसमें जबरदस्त स्टंट है-
https://x.com/TheFigen_/status/
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर इस्लाम के अपमान का आरोप. कंगना आईं सपोर्ट में. पढ़ें-
https://newschronicles.in/sharmishtha-auto-draft/
यकीनन नाले में गिरने से बचने के लिए लड़का जैसा स्टंट करता है और जिस तरह की फिजिकल फिटनेस का सबूत देता है, वो अदभुत है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग लड़के की स्मार्टनेस की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो कहां का है, ये तो क्लीयर नहीं है, लेकिन एक्स के एआई ग्रोक से पूछे गए सवाल पर जवाब आया है कि वीडियो वियतनाम का है। बहरहाल, वीडियो कहीं का भी हो, वीडियो में जो कुछ कैद है, वो चौंकाता तो जरूर है।
Bihar News : साहब रास्ते में वॉशरूम जाने के लिए रुके, ड्राइवर और बॉडीगार्ड साहब को छोड़ निकल लिए