
प्रतीकात्मक तस्वीर. Courtesy - Pexels.
Shocking news – आपने पुराने फिल्मों में वो सीन तो देखा होगा, जिसमें किसी को जहरीले सांप के काट लेने पर हीरो या हीरोइन मुंह से सांप का जहर चूस कर बाहर फेंक देते हैं और बदले में सांप के काटे हुए आदमी की जान बच जाती है। साइंस भले आपको ऐसा करने की इजाजत न दे, लेकिन यूपी के एक आदमी ने अपनी बीवी की जान कुछ इसी तरीके से बचा ली। सांप काटने और जहर चूसने की इस अजीबोगरीब हरकत के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अब दोनों खतरे से बाहर हैं। (Shocking news)
शौहर ने बीवी के पांव से ज़हर चूस कर फेंका
मामला बांदा जिले के शादी मदनपुर गांव का है। चिल्ला थाना इलाके में पड़ने वाले इस गांव की 26 साल की महिला निसाद खातून को घर में एक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप दरवाजे के पीछे छुपा था। ऊपर की मंजिल पर जाने के लिए निसाद ने जैसे ही दरवाजा खोला, सांप ने पैरों में डस लिया। वो डर और दर्द के मारे चिल्लाने लगी। बीवी की चीखें सुन कर शौहर शमशाद ऊपर पहुंचा। उसने पहले सांप के काटे हुए हिस्से के आस-पास कस कर कपड़ा बांधा, ताकि जहर शरीर में ना फैले। इसके बाद पहले अपने हाथों से दबा-दबा कर उसने जहर वाले जख्म से खून और जहर बाहर निकाला और अंत में उसने जहर को चूस कर बाहर थूकना शुरू कर दिया।
घरवालों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया
तब तक बाकी घर वाले मौके पर पहुंच चुके थे। सबने एहतियात के तौर पर दोनों को पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने पहले ऑब्जर्वेशन में रखा और फिर स्वास्थ्य ठीक रहने पर छुट्टी भी दे दी। वैसे विशेषज्ञ मुंह से जहर चूस कर फेंकने को सही नहीं मानते। इससे जहर चूसने वाले इंसान की भी जान जा सकती थी। रही बात जहर वाली जगह के आस-पास कस कर पट्टी बांधने की। तो ये सही है कि इससे जहर शरीर के दूसरे हिस्से में नहीं आसानी से नहीं फैलेगा, लेकिन ये भी सही है कि एक ही जगह जहर का ज्यादा असर होने से शरीर का वो हिस्सा खराब हो सकता है। इसलिए सांप काटने पर फौरन सरकारी अस्पताल जाने और एंटी वेनम इंजेक्शन हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए।
Shocking news – महिला के अंतिम संस्कार में पहुंचे लंगूर ने किया कुछ ऐसा कि लोग रह गए हैरान