
अंतिम संस्कार के भिड़ गए दो बेटे. सौ.- पेक्सेल्स.
Shocking news – इसे आप सनक, पागलपन या कुछ और भी कह सकते हैं, लेकिन इसे बच्चों का अपने पिता के लिए प्रेम तो कतई नहीं कह सकते। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक बुजुर्ग पिता की मौत के बाद दो बेटों में ऐसी लड़ाई हुई कि बात लाश के दो टुकड़े करने तक पहुंच गई। सुन कर यकीन करना भी मुश्किल है, लेकिन अंतिम संस्कार करने के हक से वंचित किए जाने पर बड़े बेटे ने जब ऐसा करने की धमकी दी, तो मैय्यत में पहुंचे सारे के सारे लोग सन्न रह गए। (Shocking news)
अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे बुजुर्ग पिता
असल में टीकमगढ़ जिले के लिधौरा गांव के रहनेवाले ध्यानी सिंह घोष की 85 साल की उम्र में मृत्यु हो गई। ध्यानी सिंह घोष अपने छोटे बेटे दामोदर के साथ रहते थे। जैसा कि होता है मौत के बाद दामोदर अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा था। गांव में मातम का माहौल था। तभी बुजुर्ग ध्यानी सिंह घोष का बड़ा बेटा किशन सिंह घोष अपने बाकी घरवालों के वहां आ धमका और कहने लगा कि बड़ा बेटा होने के नाते उसे ही अपने पिता का अंतिम संस्कार करने का हक है। वही अंतिम संस्कार करेगा।
छोटे ने बड़े बेटे के अंतिम संस्कार से रोका
यहां तक तो मामला ठीक था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आ गया, जब छोटे बेटे दमोदर ने अपने बड़े भाई किशन को ये कह कर दूर रहने की हिदायत दी कि बुजुर्ग पिता की सेवा उसने की है, तो अंतिम संस्कार का हक भी उसे ही है। वो किसी और को अपने पिता के अंतिम संस्कार का मौका नहीं देगा। बस इसी बात पर दोनों के बेटों के बीच लड़ाई हो गई। बात जिद पर आ गई। इधर बेटे लड़ते रहे और दरवाजे पर बुजुर्ग बाप की लाश पड़ी पड़ी अपने आखिरी सफर का इंतजार करती रही।
बड़े बेटे ने कहा- लाश के दो टुकड़े कर दूंगा
बात तब सबसे ज्यादा बिगड़ गई, जब बड़े बेटे ने इंसानियत की तमाम हदों से परे जाकर एक ऐसी बात कही, जिसे सुन कर लोग सन्नाटे में आ गए। उसने कहा कि अगर ऐसा ही है कि उसे अपने पिता के अंतिम संस्कार का मौका नहीं मिलेगा, तो फिर वो अपने पिता के शव के दो टुकड़े कर देगा और एक टुकड़े का वो खुद अंतिम संस्कार करेगा। यहां तक कि कहानी में पुलिस की भी एंट्री हो गई। थानेदार आ गए। आखिरकार गांव वालों और बुजुर्गों ने दोनों को शांति समझाया और करीब 6 घंटे बाद बुजुर्ग पिता के शव को चिता नसीब हुई।
Shocking news – महिला के अंतिम संस्कार में पहुंचे लंगूर ने किया कुछ ऐसा कि लोग रह गए हैरान