
Sharmishtha. शर्मिष्ठा गिरफ्तार की गईं। कंगना रनौत ने किया विरोध.
Sharmishtha – पुणे के सिंबॉयसिस में पढ़ने वाली लॉ स्टूडेंट और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को आखिरकार कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर कथित तौर पर मुस्लिमों और इस्लाम का अपमान करने के इल्जाम में शर्मिष्ठा के खिलाफ कोलकाता के गार्डनरिच इलाके में वजाहत खान नाम के एक शख्स ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद कोलकाता पुलिस शर्मिष्ठा की तलाश करती हुई गुरुग्राम पहुंची और उसे पकड़ कर कोलकाता ले गई।
Sharmishtha के बचाव में आगे आई अभिनेत्री कंगना रनौत
इस बीच अभिनेत्री कंगना रनौत शर्मिष्ठा के समर्थन में आगे आई हैं और उन्होंने कहा है कि इस तरह की भाषा आज कल के नौजवान अक्सर इस्तेमाल करते हैं। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। इसके लिए उन्हें परेशान करने या बुली करने की जरूरत नहीं है। उन्हें फौरन रिहा किया जाना चाहिए।
असल में पहलगाम के आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शर्मिष्ठा ने बॉलीवुड के अभिनेताओं की खिंचाई करते हुए ये कहा था कि ऐसी घटनाओं में बड़े नामी अभिनेता जैसी खामोशी ओढ़ लेते हैं वो शर्मनाक है। इसके साथ ही शर्मिष्ठा ने आतंकवाद को लेकर भी टिप्पणी की थी और इस सिलसिले में कथित तौर पर कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया में उनके वीडियो को लेकर लोग नाराजगी जता रहे थे।
Sharmishtha के वीडियो पर आपत्ति जताया था वारिस पठान ने
एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने पिछले 14 मई को शर्मिष्ठा का एक कथित वीडियो पोस्ट करते हुए बताया था कि वो कैसी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए इस्लाम का अपमान कर रही है। वारिस पठान ने इस वीडियो में गृह मंत्री को भी टैग किया था। हालांकि इसके बाद 15 मई को शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर अपने वीडियो के माफी मांगी थी और कहा था कि उसका वीडियो बनाने के पीछे किसी को आहत करने की कोई मंशा नहीं थी।
शर्मिष्ठा पर आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं-
https://www.ap7am.com/en/102008
मध्य प्रदेश की इस कहानी ने अच्छे अच्छों को हैरान कर दिया है-
https://newschronicles.in/mp-news-8270-2/
Sharmishtha फिलहाल कोलकाता पुलिस की रिमांड पर है
हालांकि शर्मिष्ठा को फिलहाल अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे 13 जून तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। अलीपुर कोर्ट के पब्लिक प्रोसिक्यूटर सौरिन घोषाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया का शर्मिष्ठा के खिलाफ एक नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में कई जगहों पर शिकायतें दर्ज की गई थीं। घोषाल ने कहा कि इस मामले में उनसे तफ्सील में पूछताछ करने की जरूरत है। फिलहाल सिमबॉयसिस ने भी अपने वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के जुर्म में शर्मिष्ठा को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है।
Ghaziabad News : निदा खान धर्म बदल कर बनी वेदिका सिसोदिया.. ससुराल में होता था ये कांड..