
शार्दुल ठाकुर. सौजन्य- इंडियन एक्सप्रेस.
Shardul Thakur ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ़ रणजी मैच में 51 गेंदों पर बनाए 57 रन
मुंबई की टीम को मुश्किल से उबार कर गरजे स्टार ऑलराउंडर
रणजी मैच में 3 रन बनाने वाले इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा का भी किया बचाव
Shardul Thakur – जम्मू कश्मीर और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में एक असरदार पारी खेलने के बाद शार्दुल ठाकुर ने इंडियन टीम के सेलेक्टर्स पर निशाना साधा है। शार्दुल (Shardul Thakur) ने मुंबई के खिलाफ तब 51 गेंदों में 57 रन बनाए, जब टीम की हालत पतली हो चली थी। असल में इससे पहले भी घरेलू मैचों में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा रहा। उनकी फिटनेस भी अच्छी रही और उन्होंने बॉलिंग भी अच्छी की। इसके बावजूद टीम सेलेक्टर्स ने उन्हें ना तो इंडिया इंग्लैंड सीरीज के लिए चुना और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए।
सेलेक्टर्स को क्वालिटी प्लेयर्स को ज़्यादा मौक़े देने चाहिए
शार्दुल ने दिन भर के खेल के बाद बातचीत करते हुए कहा कि सेलेक्टर्स को ये सोचना चाहिए कि जिन खिलाड़ियों में क्वालिटी है, उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। खास कर जिन खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन से अपने क्वालिटी की झलक दिखाई है, उन्हें ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए। साफ है कि शार्दुल का निशाना अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयनकर्ताओं की टीम पर ही था।
शार्दुल की पारी में 6 छक्के, 5 चौके
जम्मू कश्मीर के साथ खेलते हुए मुंबई की टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। उसका पूरा का पूरा टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। स्कोर एक वक्त पर 7 विकेट पर महज 47 रन था। लेकिन इसके बाद शार्दुल टीम के संकट-मोचक बन कर आए और उन्होंने 51 गेंदों पर 57 रन जड़ दिए। इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। शार्दुल के प्रदर्शन की बदौलत मुंबई का स्कोर गुरुवार को 120 तक पहुंच गया।
रणजी में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला
वैसे इसी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फिर निराश होना पड़ा। करीब दशक भर बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे रोहित सिर्फ 3 रन बना कर ही आउट हो गए। यानी रोहित का बुरा वक्त अब भी खत्म नहीं हुआ है। आपको याद होगा कि आस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। जिसके बाद बीसीसीआई ने सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू मैचों में खेलना अनिवार्य कर दिया और फिर सफेद कपड़ों में रोहित घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आए।
हालांकि शार्दुल ठाकुर इस बार आईपीएल ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे। इस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “जो बीत गया, वो बात गई। अब मैं आगे की सोच रहा हूं।” शार्दुल ने रोहित के खराब प्रदर्शन पर उनका बचाव किया और उन्होंने कहा कि रोहित में क्रिकेट को लेकर जो जज्बा है, उसका मुकाबला नहीं। उन्होंने मुंबई के लिए बहुत कुछ किया है।